भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कृषि मंत्री रवींद्र चौबे,खनिज विकास निगम अध्य्क्श गिरीश देवाँगन के मँशा के अनुरूप कृषि ऊपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने आज मंडी प्रांगण का एक घण्टे भ्रमण कर किसानो,मज़दूरों,तोवलैया हमालो से मुलाक़ात कर हाल चाल पूछा और धान के भाव की जानकारी ली,मंडी अध्य्क्श सुशील शर्मा के साथ मंडी सचिव,मंडी निरिछक सहित फ़ड प्रभारी भी उपस्तिथ थे।सुशील शर्मा ने बताया की भाटापारा मंडी में किसानो को मंडी प्रांगण पीने के पानी की सुविधा,केंटिन की सुविधा,शोचालय की सुविधा,तत्काल भुगतान की सुविधा,विश्राम भवन की सुविधा सहित धान को पानी में भीगने से बचाने हेतु शेड की सुविधा भी उपलब्ध है,मंडी में पाँच ज़िले सहित २४१ गाँव के किसान अपनी धान,चना,तिवरा,मसूर,अलसी, सरसों,गेहूँ इत्यादि ऊपज को बेचने आते है,किसानो को उनकी उपज का उचित भाव दिलाने मंडी सिमिति कृत संकल्पित है,साथ ही साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है किसानो की समस्याओं के निराकरण हेतु मंडी में एक रजिस्टर भी उपलब्ध रहता है जिस पर किसान अपनी समस्या और सुझाव भी लिख कर मंडी सिमिति को अवगत करा सकते है। स्वयं मंडी अध्य्क्श कार्यलाय में उपस्तिथ रह कर किसानो की समस्याओं का निराकरण भी करते है।राज्य सरकार के द्वारा जब से मंडी सिमिति की घोषणा की गई है तब से मंडी में मंडी अध्य्क्श मंडी के उत्तरोत्तर विकाश के लिये कार्य जैसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने प्रचार वाहन के माध्यम से गाँव गाँव में प्रचार करना,मंडी को सुंदर बनाने सेडनिर्माण,नाली निर्माण,सीमेंट कंकरीट सड़क निर्माण,मंडी भवन का लीपाई पोताई करने का कार्य किया जा रहा है।भविष्य में वर्तमान मंडी में जगह की कमी को देखते हुये किसानो के हितार्थ नई मंडी निर्माण की रूपरेखा भी बनाई जा रही है जिससे किसानो को भरपूर ऊपज लाने में सुविधा और लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान मण्डी अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ मंडी सचिव शत्रहुन लाल वर्मा ,मंडी निरीक्षक में कु.निशा सिंह ,प्रफुल्ल मांझी, हेमंत सेन, उपनिरीक्षक में बालगोविंद कश्यप,सत्यनारायण यादव मनोहर राव भोसले, अरूण वर्मा ,ओप्रकाश पाल, राजकुमार बरिहा, फणीन्द्र दिवान डेमनकुमार ध्रुव , डाटा एंट्री आपरेटर मुरलीमनोहर यादव।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण