भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- 24 तारीख रात्रि 9:00 शहर की प्रतिष्ठित समाजसेवी स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ श्रीमती पूजा भृगु एमबीबीएस एमडी हमारे शहर एवं आसपास के क्षेत्र के लिए अपनी सेवाएं पिछले अट्ठारह वर्षों से देती आ रही हैं जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियां आने पर भी वे अपने सेवाओं से क्षेत्र के लोगों को कभी वंचित नहीं रखा।
सुश्री निर्मला जसवानी जो 5 वर्ष की आयु में ही एक बिजली आपदा अपने दोनों हाथों को खो दिया जो कभी अपने आप से हारा नहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखा आज भी वह अपने पैरों से लिखती है और रायपुर डेली अप डाउन करती है भाटापारा से रायपुर के कन्या आश्रम स्कूल में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
जिले की सुविख्यात शिक्षाविद श्रीमती प्रीति जी ने 17 वर्ष की आयु से ही अपनी आर्थिक विषमताओं के कारण उन्हें काम करने की आवश्यकता पड़ गई उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारा निरंतर अपनी पढ़ाई जारी रखा वे कॉलेज की नियमित छात्रा कभी नहीं रहे उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में ही पूर्ण किया एम ए. हिंदी एवं एम ए समाजशास्त्र से अपनी शिक्षा पूर्ण करें प्रारंभ से ही शिक्षा क्षेत्र में काम करने के कारण गरीब एवं निम्न वर्ग के बच्चों को स्कूली शिक्षा में होने वाले व्यवधान एवं आर्थिक विषमताओं को उन्होंने बहुत करीब से देखा और समझा है इस कारण उन्होंने मात्र 40 साल की उम्र में एक स्कूल की स्थापना करी जिससे निम्न एवं मध्य वर्ग के बच्चों को अच्छे स्तर का शिक्षा उपलब्ध हो सके l आज मॉडर्न विद्यालय प्रिंसिपल के रूप में कार्य कर रही है एवं श्री साईं साईं नाथ समिति के सचिव हैं एवं प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट जिला बलौदा बाजार की वाइस प्रेसिडेंट भी है l
सम्माननीय सिंधी समाज सेविका श्रीमती रीमा सुदामा बत्रा सिंधी महिला संगठन एवं नए कदम की संचालिका है इनके नेतृत्व में सिंधी समाज के निम्न वर्ग के लोगों के दुख दर्द में सदैव तत्पर रहते हैं बच्चों की शिक्षा विवाह एवं स्वास्थ संबंधी विषयों पर अपनी सेवा निरंतर देते आ रहे हैं सिंधी समाज में जिस परिवार में गमी होता है उस परिवार के लिए हर तरह का सहयोग नए कदम द्वारा किया जाता है उनकी भोजन रहने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं भाटापारा के सिंधी समाज में यह सब कार्य श्रीमती रीमा सुदामा बत्रा द्वारा संपन्न हो रहा है
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण