भाटापारा:- khabar-bhatapara.in :- विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं प्रतियोगिता के जरिए विद्यार्थियों को जागरूक करता हुआ डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल टिकुलिया में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया । यह दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को ही एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का पूर्ण प्रयास किया और यह संदेश भी दिया कि एकता ही देश की सबसे बड़ी ताकत होती है। इसी प्रकार एकता में अनेकता ही हमारे देश की विशेषता है इसी एकता की शक्ति को प्रदर्शित करने हेतु डीएवी में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा एकता पर पोस्टर बनाया गया।विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया नाटक का विषय अनेकता में एकता था जो सर्वधर्म समभाव की भावना को प्रदर्शित करता है। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग धर्म संप्रदाय के होते हुए अंत में यह बताया कि हम सब एक ही हैं ,और एक ही ईश्वर की संतान हैं ।हम सब भारतवासी हैं सर्वधर्म प्रार्थना के साथ नाटक का समापन हुआ। यह नाटक ह्रदय में देश के प्रति प्रेम और एकता की भावना को जगाता है ।तत्पश्चात कक्षा बारहवीं से रंजीता जांगड़े के द्वारा एकता दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रस्तुत किया गया जिसमें उसने वल्लभ भाई पटेल जी के बारे में बताया और एकता के विषय में अपने विचार को प्रस्तुत किया गया ।तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा एकता रैली (रन फॉर यूनिटी )निकाली गई रैली के दौरान एकता की भावना विद्यार्थियों के हृदय में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी इसके बाद सभी विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास पर एकता और अखंडता से संबंधित वीडियो दिखाया गया ।जिससे विद्यार्थी एकता की ताकत को समझें । और इस एकता को सदेव रखे इस खंडित न होने दे ।और साथ ही जाति गत भेदभाव से दूर रहे ,क्योंकि धर्मगत /जातिगत भेदभाव ही देश में विवाद का कारण बनता है ।और हमारा देश एकता का प्रतीक है इस एकता को बनाए रखना हमारा परम कर्तव्य है, विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं और इस भविष्य में एकता की भावना होना अति आवश्यक है इस प्रकार कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय जी द्वारा विद्यार्थियों को एकता और अखंडता के महत्व को समझाया गया और साथ ही वल्लभभाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सामान्य जानकारी प्रदान की गई। इस प्रकार विद्यालय द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को समाज और देश के प्रति जागरूक करना हमारा उद्देश्य है ताकि विद्यार्थियों में शिक्षा प्राप्त कर सके।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी