November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाटापारा:- भाजपा महिला मोर्चा ने राज्य स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाया,कार्यक्रम में शामिल हुए भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा:- khabar-bhatapara.in :- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं द्वारा भाटापारा के जय स्तंभ चौक में छत्तीसगढ राज्य स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रुप में मनाया गया, इस अवसर पर भाटापारा विधायक व छत्तीसगढ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के द्वारा भारत माता की प्रतिमा व छत्तीसगढ राज्य के निर्माता स्व• अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर विधायक शिवरतन शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि – छत्तीसगढ राज्य का निर्माण देश के पुर्व प्रधानमंत्री स्व• अटल जी ने किया था, छत्तीसगढ एक शांति प्रिय और आपसी भाईचारा वाला क्षेत्र था जो मध्यप्रदेश से जुडा हुआ था, छत्तीसगढ के विकास और उन्नती के लिए स्व.अटल जी ने इसे मध्यप्रदेश से अलग कर एक अलग राज्य का दर्जा दिया था। छत्तीसगढ वासियों को छत्तीसगढ को अलग राज्य बनाने के लिए किसी आंदोलन या धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता नही पडी थी, स्व. अटल जी ने छत्तीसगढ वासियों से रायपुर के सप्रे शाला की सभा में जो वादा किया था कि आप मुझे छत्तीसगढ़ राज्य से 11 सांसद चुनकर दीजिए मैं आपको छत्तीसगढ़ राज्य बना कर दूंगा परंतु हमने इसमें कंजूसी दिखाई 11 की जगह हमने 9 सांसद छत्तीसगढ़ राज्य से दिए उसके बावजूद भी उन्होंने अपने वादा पूरा करते हुए सप्रे शाला की ही सभा में कहा कि आपने 11 सांसद देने में कंजूसी दिखाई लेकिन मैंने कंजूसी नहीं दिखाई मैंने अपने वादे के अनुसार आपके 11 में से 9 सीटें देने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण करके आपको दिया ।
विधायक शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ को अलग राज्य का दर्जा देने के लिए मध्यप्रदेश के विधानसभा में सबसे पहला अशासकीय संकल्प लाने वाले विधायक भाजपा के गोपाल परमार थे जिन्होंने मध्यप्रदेश की विधानसभा में कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए छत्तीसगढ़ का निर्माण बहुत जरूरी है। समारोह को मंडल अध्यक्ष मनेंद्र सिंह गुंबर ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री राकेश तिवारी , जिला मंत्री महाबल बघेल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरा साहु, , नंदकिशोर अग्रवाल, आशीष जायसवाल, योगेश अनंत, आशीष पुरोहित, अंजलि जायसवाल, शकून ध्रुव, गोमती बघेल, बबीता सेन, सुखबती साहु, भुनेश्वरी मानिकपुरी, ललिता साहु, तनुजा ध्रृतलहरे, चंद्रिका सेन, कुंती यादव ललिता साहू कुंजराम कोसले, संजय शुक्ला, अनिल चेलक, जितेन्द्र क्षत्रिय, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व जनता उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements