November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

Featured Video Play Icon

भाटापारा:- पुलिस ने किया अंधेकत्ल का खुलाशा,खोखली में नाबालिक लड़के ने कर दी महिला की हत्या

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्राम खोखली में घटित महिला की अंधे कत्ल के मामले का किया गया पर्दाफाश
साइबर सेल एवं थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की गुत्थी को सुलझाया गया
अज्ञात आरोपी को पकड़ने थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम का किया गया था गठन
लकडी तोडने के विवाद को लेकर की गई थी महिला की हत्या
महिला की हत्या करने वाले अपचारी बालक को लिया गया अभिरक्षा में
हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए दिया गया घटना को बलात्कार का रूप
लगातार 04 दिवस तक 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का किया गया अवलोकन
सांथ ही ह्यूमन इंटेलिजेंट के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में मिली सफलता
हत्या करने के बाद आरोपी द्वारा महिला के पहने जेवरात को लिया गया था निकाल
आरोपी से मृतिका के जेवरात भी किया गया बरामद
घटना से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य किया गया जप्त

भाटापारा:- khabar-bhatapara.in :- प्रार्थी मणिराज साहू निवासी ग्राम खोखली थाना भाटापारा ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी मां श्रीमती धनमत बाई साहू जो दिनांक 25.10.2022 को घर से शौच के लिए मैदान तरफ निकली थी, जिसके वापस नहीं लौटने पर पता तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान इनकी लाश दिनांक 27.10.2022 को ग्राम खोखली के गंगा बिसन बाड़ी में पड़ा मिला। रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पंचनामा उपरांत मृतिका के शव का पीएम कराया गया । मृतिका श्रीमती धनपत बाई साहू पति स्व. महेश साहू उम्र 45 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना पाए जाने से अपराध क्र. 625/2022 धारा 302 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित जांच कार्यवाही प्रारंभ किया गया।

प्रकरण में घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों में लगातार 04 दिवस कैंप कर लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का लगातार अध्ययन लगातार किया गया। साथ ही ग्राम खोखली के बोरबाडी, मिल मे काम करने वालो व आसपास के लगभग 100 व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। इसी दरम्यान मृतिका को अंतिम बार देखे जाने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी मिलने पर मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर आरोपी अपचारी बालक द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया, कि मृतिका इसके लीज में लिए गए बाड़ी का लकड़ी चुरा रही थी, जिसे मना करने पर गाली गलौज करने से, गुस्से में आकर हाथ मुक्का से मारपीट कर गले को उसके पहने साड़ी से दबाकर हत्या करने एवं मृतिका के पहने जेवरात को निकालना स्वीकार किया। प्रकरण में संकलित साक्ष्य के आधार पर विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिक संरक्षण में लेकर वैधानिक कार्रवाई किया गया।

प्रकरण के खुलासा में थाना प्रभारी विनोद कुमार मंडावी, साइबर सेल प्रभारी रोशन सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक संजीव राजपूत, प्रधान आरक्षक नवीन कुर्रे, प्रधान आरक्षक अरशद खान, आरक्षक द्वारिका साहू, अंजोर सिंह मांझी, सूरज राजपूत, मोहन मेश्राम का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements