February 5, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

कलेक्टर ने की पढ़ना लिखना अभियान महापरीक्षा की समीक्षा, 27 मार्च को होगा महापरीक्षा का आयोजन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलौदाबाजार / khabar-bhatapara.in:- कलेक्टोरेट के प्रगति कक्ष में कलेक्टर डोमन सिंह ने केन्द्र प्रवर्तित योजना पढ़ना लिखना अभियान कार्यक्रम की समीक्षा की। जिला के नोडल अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि विभिन्न विकासखण्डों में पढ़ना लिखना अभियान के मोहल्ला कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन कक्षाओं का संचालन प्रातः काल व सायं काल को स्वयं सेवी शिक्षको के द्वारा 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के निरक्षरों को साक्षर करने हेतु किया जा रहा है। जिले को 8046 निरक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य राज्य कार्यालय से प्रदान किया गया था जिसके विरूद्ध 5101 निरक्षर 30 सितम्बर 2021 को आयोजित महापरीक्षा में शामिल हुये। इस परीक्षा में 30 निरक्षर सी ग्रेड प्राप्तांक प्राप्त किये थे अतः उन्हें मिलाकर शेष 2975 निरक्षरों को 27 मार्च 2022 को चिन्हांकित परीक्षा केन्द्र जो प्राथमिक शाला होेंगे वहां पुनः होने वाले महापरीक्षा में सम्मिलित किया जावेगा। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी को शतप्रतिशत छुटे हुये निरक्षरों को परीक्षा में बैठने के लिये निर्देश दिये। उन्होंने।कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपनी उपस्थिति में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल स्त्रोत समन्वयक चिन्हांकित ग्राम पंचायत व वार्ड के प्रधानपाठकों एवं शिक्षकों की बैठक लेकर परीक्षा पूर्व की तैयारी अवश्य पूर्ण कर लें। चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में कोटवार के माध्यम से 2 से 3 बार परीक्षा पूर्व मुनादी करवा लें। परीक्षा के एक दिन पूर्व चिन्हांकित ग्राम पंचायतों व वार्डाें के प्रधानपाठक व शिक्षक निरक्षरों की पर्ची घर-घर जाकर हल्दी चांवल देकर उन्हें परीक्षा में उपस्थित होने के लिये आमंत्रित करें। शतप्रतिशत निरक्षरों को महापरीक्षा में शामिल करवाना सुनिश्चित करे जिला एवं प्रत्येक विकासखण्ड में नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया जावे जो परीक्षा के दिन 02-02 घण्टे का रिपोर्टिंग ले। 27 मार्च 2022 दिन रविवार को आयोजित होने वाले महापरीक्षा का समय प्रातः 10ः00 बजे से सांयकाल 05ः00 बजे के बीच होगा। शिक्षार्थी अपने सुविधानुसार उक्त समय में परीक्षा में उपस्थित हो इसके लिये चिन्हांकित गाम पंचायत व वार्ड के प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक व सभी शिक्षकों तथा संकुल समन्वयकों की सहभागिता सुनिश्चित करें। राज्य कार्यालय से प्राप्त प्रश्नपत्रों को महापरीक्षा के पूर्व सभी विकासखण्डों को वितरित करना सुनिश्चित करें। महापरीक्षा की मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग के सभी जिला अधिकारी व विकासखण्ड के शिक्षा विभाग के सभी विकासखण्ड स्तर के अधिकारी लगातार करेंगे। परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जावेगी। परीक्षा देने आने वाले निरक्षरों को ससम्मान परीक्षा कक्ष में प्रविष्ट करवायें। संबंधित परीक्षार्थी का फोटो लेकर उसका नाम व पता तत्काल रख लें ताकि डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पोर्टल में फोटो अपलोड कर सके। परीक्षा के उपरांत तत्काल मूल्यांकन कार्य सम्पन्न करायें ताकि अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2022 तक फोटो अपलोड व मूल्यांकन की प्रविष्टि का कार्य बहेबीववसण्पद पोर्टल में डाटा एन्ट्री द्वारा सम्पन्न कराया जा सके। परीक्षा पूर्व विद्यालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित कर लें व बैठक व्यवस्था हवादार एवं रोशनी वाले कमरे में करें। इसके साथ ही कलेक्टर डोमन सिंह ने पढ़ना लिखना अभियान के महापरीक्षा के सफल आयोजन के लिये संबंधित अधिकारियों एव कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रदान की इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत फरिहा आलम सिद्की,अपर कलेक्टर आर.के.गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. ध्रुव, जिला साक्षरता अधिकारी आर.सोमेश्वर रावसहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी के अलावा विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व सभी विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपरस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements