भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- समाज में एकता और जागरुकता के लिए सतत प्रयत्नशील सरयू साहित्य परिषद द्वारा निरंतर आयोजनों की बानगी प्रस्तुत की जाती है,इसी कड़ी में परिषद द्वारा भविष्य में प्रदेश स्तरीय आयोजन की संकल्पना रखी गयी है,जिसकी रुपरेखा तैयार करनें बैठक साथ ही साथ दीपावली के बाद प्रथम सम्मिलन के तहत दीपावली मिलन का भी आयोजन स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में किया गया।
भगवान का पूजन अर्चन
आयोजन का शुभारंभ भगवान लक्ष्मी नारायण के पूजन आराधना के साथ हुआ,पंडित दुर्गा प्रसाद तिवारी के सानिध्य में परिषद के संयोजक गौरीशंकर जी शर्मा एवं वरिष्ठ सदस्य लखन प्रसाद जी तिवारी द्वारा विधिवत ढंग से पूजा संपन्न की गयी, उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा पूजन अनुष्ठान में हर्षोल्लास के साथ भागीदारी निभाई गयी,
हनुमान चालीसा का पाठ
भगवान लक्ष्मी नारायण के पूजन आराधना के पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक रुप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय छटा से सराबोर हो गया, हनुमान चालीसा के पाठ के बाद प्रसादी वितरण दीपावली मिलन के तहत शुभकामनाओं का दौर और नवांगतुक सदस्यों के परिचय के साथ ही सभी सदस्यों द्वारा नवांगतुक सदस्यों के बीच अपना परिचय प्रस्तुत करनें का दौर चला,
भावी कार्ययोजना पर चर्चा
भगवान के पूजन अर्चन हनुमान चालीसा के पाठ, प्रसादी वितरण, दीपावली मिलन के तहत शुभकामनाएं और परिचय प्रस्तुति के उपरांत भावी कार्ययोजना पर चर्चा की कड़ी प्रारंभ हुई, तथा परिषद के संयोजक गौरीशंकर जी शर्मा द्वारा विस्तार पूर्वक भावी योजना के संबंध में विभिन्न बिन्दु रखे गये, जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा विचार मंथन किया गया, साथ ही साथ आगामी बैठकों में भी इन्ही बिन्दुओं पर चर्चा कर निष्कर्ष तक पंहुचनें का निर्णय लिया गया, हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए बैठक में प्रमुख रुप से पुरुषोत्तम शर्मा, प्रकाश तिवारी, रोशन शर्मा, जितेन्द्र गौरहा, मुकेश शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील शर्मा, अजय तिवारी, प्रवीण शर्मा, नरेन्द्र तिवारी, किशोर तिवारी, अनिल दुबे,दिनेश शर्मा, रमेश कुमार शर्मा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित हुए।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण