भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- पटेल समाज तरेंगाराज का स्थानीय सिंधी धर्मशाला मातादेवालय वार्ड में दिवाली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया ၊ जिसमें क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा भी शामिल हुए समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पटेल समाज एक ईमानदार मेहनतकश समाज है जो ईमानदारी से मेहनत करते हुए अपना परिवार का पालन पोषण करती है ,उन्होंने पटेल समाज को आगाह किया है की अन्य समाजों की तरह धर्म परिवर्तन पर ध्यान न देते है और अपना व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित रखे , पटेल समाज एक संगठित समाज है जो आपसी मतभेद को समाज में ही सुलझा लेते है ၊ विधायक शिवरतन शर्मा ने ग्राम देवरी में पटेल समाज के लिए सामुदायिक भवन की घोषणा की , साथ ही तरेंगा सहकारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष ईश्वर पटेल की मांग पर ग्राम तरेगा में भी एक सामुदायिक भवन का निर्माण करने की भी अश्वासन देते हुये पटेल समाज को दीपावली की शुभकामनाएं दी ၊ समारोह में प्रदेश भर की स्वजातीय समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे , समारोह में पधारी रायपुर जिला पंचायत के सदस्य एवं पटेल समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती रानी पटेल ने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समय आ गया है की समाज में नारी के शिक्षा एवं जागरूकता बहुत जरूरी है ၊ आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं आज हमारे शिक्षा के प्रेरणा स्रोत ज्योतिबा फूले नहीं होती तो आज नारी की शिक्षा शुन्य सी प्रतीत होती हमारे नारी समाज को ज्योतिबा फुले जैसी निर्भीक एवं सशक्त महिला पर पूरे नारी समाज को गर्व करना चाहिए जिन्होंने शिक्षा का अलख जगाया ၊ श्रीमती पटेल ने कहा की समाज को एक नई ऊंचाई देने के लिए नारी शक्ति को निर्भीक होकर आगे आना होगा , जिससे परिवार और समाज के साथ साथ देश भी उन्नति करेगा ၊ कार्यक्रम का सफल संचालन पटेल समाज के महामंत्री वेद प्रकाश पटेल के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अंकेक्षक ओम प्रकाश पटेल महासंघ उपाध्यक्ष मेहतरू पटेल कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर पटेल तरेगा राज के जमीदार मनहरण पटेल सह सचिव ताराचंद पटेल गोविंद पटेल बल्लू पटेल राम नारायण पटेल ,पटेल समाज की महिला अध्यक्षा गायत्री पटेल ,सलाहकार कामिन पटेल, सुरेखा पटेल, मंजू पटेल ,अमरिका पटेल , आजू राम पटेल ,राम रतन पटेल ,भगवती पटेल ,तेजराम पटेल ,गजानंद पटेल ,भरत पटेल, सुनील पटेल गोपाल पटेल सहित क्षेत्रीय सामाजिक सम्मेलन में समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव