भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-पंचम दीवान हायर सेकंडरी स्कूल भाटापारा में पं. जवाहर लाल नेहरू के जयंती पर बाल दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन…कक्षा सजावट,फैंसी ड्रेस व सांस्कृतिक कार्यक्रमो में हिस्सा लिए छात्र गण। स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती अवसर पर आज भाटापारा के शासकीय पंचम दीवान कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में बाल दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे विकासखंड शिक्षा अधिकारी के के यदु, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वैभव केशरवानी, सदस्य शेख गुलाम अमृत साहू(पत्रकार) एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी एव पंडित जवाहर लाल नेहरू की छाया चित्र में माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । वही इस दौरान कक्षा सजावट, निबंध, मॉडलिंग, फैंसी ड्रेस व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया। उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में 14 नवम्बर 1889 को जन्मे जवाहर लाल नेहरू को बच्चो से खासा लगाव था इस लिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे और उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है ।
उक्त कार्यक्रम में मुकेश अग्रवाल सहा.वि.शिक्षा अधिकारी, स्कूल स्टाफ शैलेन्द्र नामदेव प्राचार्य, नारायण निर्मलकर, मनीष देवांगन, आर.आर.यदु, सरिता सिंग, रेखापाल, सीमावर्मा, प्रियंका ठाकुर, मंजू वर्मा, सुमित वर्मा, जनभागीदारी स्टाफ से तारिणी, पूजा ,सिन्हा सर, साहू सर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संतोष यादव व्यख्याता ने किए। ।
छत्तीसगढ आज
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव