भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छत्तीसगढ प्रदेश हैपकीड़ो संघ एवं जिला हैपकीड़ो संघ बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वाधान में भाटापारा नगर के माता देवालय स्टेडियम में 1दिवसीय हैपकीड़ो ( कोरियन मार्शल आर्ट्स ) स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से मुख्यअतिथि के रूप में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला हैपकीड़ो संघ के संरक्षक कैलाश बलानी ,विशेष अतिथि राकेश इदवानी , परमानंद सचदेव , आर के फुटान अमल तालुकदार अध्यक्ष छत्तीसगढ हैपकीड़ो संघ अतिथि के रूप में उपस्थित थे । चैंपियननशिप के छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों ने हैपकीड़ो चैंपियनशिप मे भाग लिया इस चैंपियनशिप में बलौदाबाजार भाटापारा , दुर्ग ,जगदलपुर , बेमेतरा , बिलासपुर , बालोद , रायगढ़ के खिलाड़ियों एवम प्रशिक्षकों ने भाग लिया , चयनित खिलाड़ी कलकत्ता के अमल दत्त क्रीड़ारँगन स्टेडियम में 17 से 18 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली नेशनल हैपकीड़ो चैंपियनशिप में भाग लेंगे।पदक विजेता खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट्स सपोर्ट्स अकादमी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा , जिला हैपकीड़ो संघ के संरक्षक कैलाश बालानी , रंजीत दवानी अध्यक्ष जिला हैपकीड़ो संघ बलौदाबाजार भाटापारा, डॉ विकास आडील अध्यक्ष जिला बॉक्सिंग संघ , अमल तालुकदार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हैपकीड़ो संघ , जिला हैपकीड़ो संघ संयोजक परमानन्द सचदेव , जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष राजकुमार मल ,एस आर फुटान , सतीश तलरेजा, मनीष मिश्रा , आदित्य सिंह , पीताम्बर साहू , श्रीधर राव जिला , जिला हैपकीड़ो संघ सचिव यशवंत ध्रुव , सहसचिव राहुल शर्मा ,खुमेश साहू , युवराज साहू , जिला जुडो संघ सहसचिव अभय केशरवानी ,व्याययम शिक्षक शरद पंसारी , योगेश कटेलिया , रास्ट्रीय निर्णायक राहुल शर्मा , नेहा वर्मा ,बलराम यादव , अन्नपूर्णा देवांगन , सीनियर खिलाड़ी नेहा साहू , साक्षी चौहान , खुशी श्रीवास अंजु साहू , भरत तिवारी , लारेंस मसीह , हेमलता साहू , द्रौपती साहु ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की , उक्त कार्यक्रम की जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश हैपकीड़ो संघ के महासचिव पी. सुरेश राव ने दी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव