भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- शासकीय प्राथमिक विद्यालय लमती में बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रंगोली स्पर्धा, पेंटिंग्स, भाषण, गीत, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, मेढ़क दौड़, चम्मस दौड़ व फुगड़ी रहा। विद्यार्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा की भावना के विकास हेतु यह कार्यक्रम रखा गया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चे बड़े ही उत्साह से प्रतिभागी बनें। विद्यालय प्रमुख मुकेश वर्मा प्रधानपाठक, तिरिथ बाँधे, उपस्थित रहे। सहायक शिक्षक कन्हैया साहू ने कार्यक्रम की रूपरेखा व सफल संचालन का कार्य में महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर शाला प्रबंधन व विकास समिति की भी बैठक रखी गई। नीलकंठ निषाद, खेमचंद ध्रुव, सुखऊ राम निषाद, रोहिणी ध्रुव, अनिता ध्रुव, रामकली ध्रुव, दुलौरिन निषाद, पतिराम ध्रुव, पुरषोत्तम निषाद आदि की उपस्थिति में विद्यालय व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सामुदायिक सहभागिता पर विशेष बल की बात कही गई। पाठ्यक्रम के साथ-साथ शारीरीक विकास हेतु स्थानीय खेलों का आयोजन समयानुकूल करने पर जोर दिया गया। इसी कड़ी में आज विभिन्न खेलों का आयोजन रखा गया। शाला प्रबंधन व विकास के सदस्यों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास से संपन्न कराया गया।
कक्षा पहली कुर्सी दौड़ में श्रद्धा निषाद, विराट ध्रुव, दूसरी से खिलेंद्र निषाद निषाद, चुमकेश निषाद, फलेन्द्र ध्रुव, गौरी निषाद, टुपेश्वरी निषाद, तीसरी से बोरा दौड़ में सुमन निषाद, योगेश्वरी निषाद, नीलकंठ निषाद, हिमांचल ध्रुव, यशकुमार निषाद, युवराज ध्रुव, बोरा दौड़ में ही चौथी व पाँचवी कक्षा से कंचन निषाद, मनीषा चक्रधारी, मटका दौड़ में मनीषा, पावनी ध्रुव रंगोली में पायल निषाद, कला निषाद, नंदनी निषाद, मेढ़क दौड़ में गौरव निषाद, योगेश निषाद, दीपेश, अरुण, किशन,चम्मस दौड़ कार्तिक निषाद, गरिमा निषाद, भारती, कोमल ध्रुव प्रमुख विजेता रहें।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव