November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

Featured Video Play Icon

बलौदाबाजार:-पैसा दुगुना करने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले गरिमा चिटफंड के 4 डारेक्टर गिरफ्तार ,पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

●जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस टीम द्वारा चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट कंपनी के 04 आरोपी डायरेक्टरों को किया गया गिरफ्तार,चारों आरोपियों को धौलपुर जेल राजस्थान से न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत किया गया गिरफ्तार,गरिमा रियल स्टेट कंपनी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली एवं सुहेला में किया गया है अपराध दर्ज,चिटफंड कंपनी द्वारा विभिन्न समयावधि में रकम दोगुना करने का लालच देकर लोगों को बनाया गया था ठगी का शिकार,पूरे जिले में इस चिटफंड कंपनी से 9312 आवेदन मे 27 करोड़ 61 लाख 80 हजार 361 रूपए की रकम वापसी के लिए किया गया है आवेदन,पूर्व मे इस चिटफंड कंपनी के 02 आरोपी डायरेक्टरों को किया जा चुका है गिरफ्तार’

बलौदाजार-भाटापाराः- khabar-bhatapara.in :- मुख्यमंत्री छ.ग.शासन के मंशा अनुरूप जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में चिटफंड कंपनियों के आरोपी डायरेक्टरों के गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एवम् एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे थाना प्रभारी सुहेला एवं उप निरीक्षक हरीश साहू चौकी प्रभारी करहीबाजार के नेतृत्व में सउनि पवन सिन्हा, प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला, आरक्षक यशवंत यादव, पूरन पंकज, सहदेव पटेल एवं शिवशंकर कुर्रे की पुलिस टीम द्वारा ’चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट कंपनी के फरार 04 आरोपी डायरेक्टरों को न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत धौलपुर जेल राजस्थान से गिरफ्तार’ किया गया है।

चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट कंपनी द्वारा प्रार्थी एवं निवेशकों के रूपये को निर्धारित अवधि में दुगूना करने का लालच देकर जमा करवाया गया और समयावधि पूर्ण होने के बाद उक्त रकम को वापस नहीं किया गया है। कि रिपोर्ट पर ’उक्त चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर्स व प्रबंधकों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली एवं सुहेला क्रमशः 192/2017 एवं 69/2018 धारा 420 भादवि, निपेक्षकों के हितों का संरक्षण 2005 की धारा 10 अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना’ में लिया गया है। दोनों थानों मे इस ’चिटफंड कंपनी के विरुद्ध 215 आवेदन मे 2,75,187,27 राशि का एफआईआर दर्ज’ किया गया है। साथ ही कलेक्टर कार्यालय में पूरे जिले से इस चिटफंड कंपनी से निवेशकों द्वारा ’कुल 9312 आवेदन मे 27,61,80,361 की रकम वापसी के लिए आवेदन’ किया गया है। पूर्व में इस चिटफंड कंपनी के 02 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ’इस प्रकार अब तक चिटफंड कंपनी के फरार सभी 06 आरोपी डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की जा चुकी’ है। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ के तीन जिलों रायपुर, बेमेतरा, जांजगीर चांपा में भी प्रकरण पंजीबद्ध है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्य में ग्वालियर (माधप्रदेश), भरतपुर ( राजस्थान), परवानी ( महाराष्ट्र), शोलापुर (महाराष्ट्र) में भी प्रकरण पंजीबद्ध है।

आरोपियों के नाम
01. शिवराम पिता माधव सिंह कुशवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी जमालपुर थाना कलौरी जिला धौलपुर राजस्थान ।
02. जितेंद्र पिता रामनाथ कुशवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी जमालपुर थाना कलौरी जिला धौलपुर राजस्थान ।
03. बनवारी लाल पिता हरिबाबू लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी बहरावती थाना कलौरी जिला धौलपुर राजस्थान
04. विजेंद्र पाल पिता वीर सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी उम्मेदीनगर पदमा राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements