November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

विकासखंड भाटापारा से तेरह विद्यार्थी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित, महासमुंद में होगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- विज्ञान के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं के लिए नवाचारी अवसर और विचारों को प्रोत्साहन देने के लिए भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना 2021-2022 के लिए भाटापारा विकासखंड के विभिन्न शासकीय और अशासकीय शालाओं से 13 बच्चों का चयन जिला स्तरीय प्रदर्शनी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।समस्त चयनित प्रतिभागी दिनांक 28 नवंबर व 29 नंम्बर को महासमुंद में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में तैयार मॉडल का एग्जीबिशन करेंगे। विकासखंड भाटापारा से सर्वाधिक चार प्रतियोगी डीएवी टिकुलिया शाला से हैं जिनमें अभिनव शर्मा, ज्योति साहू, लोकेश साहू एवं शिवम साहू शामिल है इनके द्वारा वेस्ट प्लास्टिक से रोड बनाना, रेन वाटर टैंक का निर्माण, उच्च क्षमता का सोलर ओवेन का मॉडल एवं वेस्ट प्लास्टिक के उपयोग से ईट निर्माण संबंधी मॉडल तैयार किया गया है। शंकराचार्य विद्यापीठ ढाबाडीह के चयनित आर्यन वर्मा के द्वारा समुद्री तरंगों से बिजली बनाने, खुशी वर्मा द्वारा ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट सिस्टम,कु मनीषा वर्मा द्वारा कोरोनावायरस सेफ्टी डिवाइस का मॉडल तैयार किया गया है।सरस्वती शिशु मंदिर कड़ार के छात्र अरुण देवांगन ड्रिप इरिगेशन, देवरी हायर सेकेंडरी शाला से शारदा गोस्वामी और नीलम ने फ्लड इंडिकेटर एवं एंटी थेफ्ट प्रोजेक्टर का मॉडल बनाया है।बिजराढीह माध्यमिक स्कूल की छात्रा गीता ध्रुव एवं निपानिया हायर सेकेंडरी स्कूल से रूपेश ध्रुव
करही बाजार हायर सेकेंडरी शाला से भास्कर सेन द्वारा तैयार मॉडल भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। समस्त चयनित प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके यदु मनोज गुप्ता (संचालक शंकराचार्य विद्यापीठ ढाबडीह) आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य केशव देवांगन, एबीईओ मुन्ना सिंह नेताम, बीआरसीसी लेख राम साहू, चाइनीस स्कूलों के संस्था प्रमुख शुभकामनाएं दी है। डी ए वी टिकुलिया के प्राचार्य श्री एस के सिंह, नोडल अधिकारी भास्कर देवांगन, आईसीटी इंचार्ज अभिलाष तिवारी एवं ब्लाक से विज्ञान टीचर हेमलाल साहू, श्रीमती रचना तिवारी, श्रीमती ज्योति द्विवेदी ,श्रीमती प्रीति सहारे, लोकेश मेहर, आशीष राय एवम संबंधित शालाओं के विज्ञान शिक्षकों के द्वारा बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए वेबेक्स कॉन्फ्रेंस मीट के द्वारा चयनित बच्चों को जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।प्रतिभागियों की टीम महासमुंद के लिए जारी समय सारणी के अनुसार महासमुंद के लिए रवाना होगी। उक्त जानकारी भाटापारा विकासखंड के मीडिया प्रभारी मुकेश देवांगन द्वारा दी गई।मालूम हो इन्सपायर (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research(INSPIRE))  भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF) द्वारा संचालित कार्यक्रम है, MANAK (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज), DST द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन – इंडिया (NIF), DST की एक स्वायत्त संस्था के साथ संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों को कक्षा 6 से 10 तक पढ़ने के लिए है प्रेरित करना है।जिसके तहत विज्ञान में बेहतरीन प्रतिभावान छात्रों को विज्ञान संबंधी अनुसंधान ,नवोन्मेषण, विज्ञान शिक्षा आधारित आवश्‍यक अवसरों के साथ उन्‍हें विज्ञान संबंधी रोजगारपरक शोध कार्यों के लिए वित्‍तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements