December 3, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

किसानो की सरकार है भूपेश बघेल की सरकार-सुशील शर्मा

Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- सिमगा विकासखंड के ग्राम मर्राकोना में आज नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी एवं भाटापारा मंडी के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया और सोसाइटी के नवनियुक्त अशासकीय प्राधिकृत अधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई श्री त्रिवेदी दोपहर ग्राम मर्राकोना पहुंचे जहां ग्राम वासियों एवं आसपास के गांव से आए लोगों के द्वारा रामधुनी एवं राउत नाचा के साथ उनका स्वागत किया तथा सर्वप्रथम श्री त्रिवेदी ने किसानों का धान तौलकर धान खरीदी केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया
तत्पश्चात वहीं मंच पर आमसभा भी रखी गई थी जिसमें नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्ष शैली भाटिया कामता , कुबेर यदु बिश्रामपुर , चंद्र कुमार साहू पौंसरी, शिव नायक डोंगरिया , रामनाथ साहू रोहरा एवं पोषण साहू चंदेरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ त्रिवेदी ने दिलवाई
सभा को सर्वप्रथम स्वागत भाषण के रूप में ग्राम की सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी निषाद ने ग्राम की समस्याओं को अतिथियों के आगे रखा श्री कुबेर ने संबोधित करते हुए गांव की नदी में हो रहे कटाव को रोकने की बात कही तथा पूरी नदी में पिंचींग की मांग रखी वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर के के नायक ने सरकार की उपलब्धियों को बताया जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री शैली भाटिया ने ग्राम वासियों को बधाई देते हुए नई सोसाइटी खोलने से धान बेचने में किसानों को सुगमता होगी बात करते हुए भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया भाटापारा मंडी के उपाध्यक्ष श्री रमेश यदु जी ने क्षेत्र में आ रहे स्पंज आयरन संयंत्रों का विरोध करते हुए किसानी की जमीन एवं क्षेत्र को बचाने की बात कही जिसका समर्थन पथरी से आए श्री छत्रपाल सिरमौर जी ने भी किया पूर्व विधायक श्री चैतराम साहू में धान खरीदी केंद्र को खुलवाने के लिए खाद्य मंत्री श्री अमरजीत जी भगत का आभार व्यक्त किया तथा आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने की बात कही जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यादव जी ने पुनः भूपेश बघेल की सरकार को लाने की बात जनता से कही वहीं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका अभिनव यदु ने मर्राकोना में धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए भूपेश बघेल जी को धन्यवाद दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाटापारा मंडी के अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में सभा को संबोधित करते हुऐ दस लाख रुपए के किसान भवन के लिए देने की घोषणा की तथा सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा सभा को मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी जी ने स्वर्गीय परसराम जी यदु को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न को मूर्त रूप दे रही सरकार की नीतियों को बतलाया उन्होंने कहा कि सरकार ने धान की कीमत ₹25 सौ देने की बात कही थी मगर आज भूपेश बघेल जी की सरकार इस वर्ष धान खरीदी की कीमत राजीव गांधी न्याय योजना को मिलाकर 2640 रुपए में खरीदने की बात कही उन्होंने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और आपने जो समस्याएं रखी है उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया सभा का संचालन श्री दीनबंधु शर्मा जी ने किया तथा आभार इंदरमन साहू जी ने किया सभा में पूर्व विधायक नरेंद्र शर्मा, श्री प्रेम यदु,श्री राम कुमार डहरे,श्री बाबूलाल साहू, श्री अभिनव यदु,मनहरण सोनकर ,हीरेंद्र कोसले, संजय कोसले ,कुलदीप सलूजा, इंद्र साव,ईश्वर सिंह ठाकुर, संतोष सोनी ,हेमंत उपाध्याय ,अरुण यदु ,सचिन शर्मा , योगेश ताम्रकार,कान्हा यदु, छविराम साहू ,राजेंद्र साहू, बाबूलाल यदु ,सुरेंद्र सिंह ठाकुर, नंद यदु,मांधाता साहू, रंजीत यदु,हेमलाल साहू, दिनेश साहू, श्याम लाल देवांगन ,महेश उपाध्याय, हीतेन्द्र यदु,किसान नेता हेम सिंह चौहान, बोसू यदु, योगेन्द्र यदु, सहकारी बैंक के कर्मचारी तथा सभी सोसाइटीओं के प्रबंधक आदि के अलावा बड़ी संख्या में किसान एवं क्षेत्र के कांग्रेसी उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements