December 3, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन

Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा में दिनांक 02/12/2024 को रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में एचआईवी संक्रमण से बचाव विषय पर भाषण, निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ ही एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रेड रिबन के प्रतीकों के साथ मानव श्रृंखला बनाई गयी। निबंध प्रतियोगिता में समीर बघेल, पोस्टर में महेष्वरी बंजारे, वाद-विवाद में मेहुल कुमार, रंगोली में बिंदिया, आकांक्षा एवं भाषण में प्रेरणा वर्मा प्रथम स्थान में रहे।
उक्त कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य श्री अशोक वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिन्होंने एचआईवी. से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना एवं अपने अधिकारों को समझकर सही रास्ता चुनना था।
उक्त कार्यक्रम में श्री मनीष कुमार सरवैया, श्रीमती रेखा कष्यप, सुश्री इन्द्राणी मरकाम, श्री ईश्वर अनंत, डाॅ. मनीष कुमार, श्री सत्यम कुमार, श्रीमती सुषमा कुमारी, श्री राजू बरेठ, श्रीमती प्राची अग्रवाल, श्रीमती खिलौना कनौजे, श्री विनय देवांगन, कु. पूजा गुप्ता, डाॅ. योगमाया उपाध्याय, श्रीमती पूर्णिमा चंदेल, श्री हरिहर खाण्डे, श्रीमती श्रुती शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपेश मिश्र एवं आभार रेड रिबन प्रभारी डाॅ. राजन तिवारी ने ज्ञापित किया।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements