कलेक्टर ने तैयारी हेतु अधिकारियों को सौपी जिम्मेदारी
बलौदाबाजार/khabar-bhatapara:- प्रति वर्ष क़ी भांति इस वर्ष भी शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर वीरभूमि सोनाखान में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। 8 से 10 दिसम्बर 2024 तक आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारी हेतु कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सोमवार को अधिकारियों क़ी बैठक लेकर समीक्षा क़ी.उन्होंने समारोह के सफल आयोजन हेतु तैयारी के लिए सम्बंधित अधिकारियों को जीम्मेदारी सौंपी और समय- सीमा में तैयारी पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के अवसर पर 10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का सोनाखान आगमन प्रस्तावित है जिसमें शहीद स्मारक स्थल में अमर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि,मंचीय कार्यक्रम एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। कलेक्टर ने हेलीपेड निर्माण, मंच निर्माण तथा पंडाल हेतु लोक निर्माण विभाग,बॉस बल्ली हेतु वन विभाग,साफ -सफाई हेतु नगर पंचायत कसडोल, पेयजल हेतु पीएचई, शांति एवं क़ानून व्यवस्था एवं पार्किंग हेतु पुलिस,विद्युत व्यवस्था हेतु सीएसपीडीसीएल, साउंड सिस्टम हेतु ई एंड एम,मेडिकल टीम मय एम्बुलेंस हेतु स्वास्थ्य विभाग, स्मारक स्थल एवं मेला स्थल में रंग रोगन,मेला में बाहर से आने वाले सामजिक जनों के लिए विश्राम की व्यवस्था,आमंत्रण कार्ड हेतु आदिवासी विकास विभाग, फूल माला एवं गुलदस्ता हेतु उद्यानिकी,कार्यक्रम की तैयारी क़ी मॉनिटरिंग हेतु एसडीएम गिरोदपुरी को जिम्मेदारी सौंपा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन