रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं केंद्रीय खेल, मंत्री मनसुख मंडविया से शिवरतन शर्मा ने की दिल्ली में भेट
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही कुछ प्रमुख यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज मिलेगा,,इस बाबत उन्होंने सोमवार को दिल्ली प्रवास के दौरान रेल मंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है,,उक्त बाते प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने दिल्ली से दूरभाष पर चर्चा करते हुए कही।
विदित हो की प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा 01 दिसम्बर से 04 दिसंबर तक 04 दिनों के दिल्ली प्रवास पर है। शिवरतन शर्मा ने बताया की दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर भाटापारा स्टेशन में रेल यात्री सुविधा बढ़ाने की दृष्टिकोण से भाटापारा में बहुप्रतीक्षित यात्री ट्रेनों का ठहराव के लिए मांग पत्र सौपा है, जिसमे मुख्य रूप से वंदे भारत एक्सप्रेस, बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस सहित अन्य प्रमुख यात्री गाड़ियों का जिक्र है..
जिस पर रेल मंत्री ने भाटापारा स्टेशन में ठहराव स्वीकृत करने का भरोसा शिवरतन शर्मा को दिया। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने भाटापारा स्टेशन की भौगोलिक स्थिति,स्टेशन की आय,,यात्री संख्याओं और सुविधाओ को लेकर रेल मंत्री को सार्थक चर्चा कर जानकारी दी है।
शिवरतन ने रेल मंत्री को भाटापारा रेलवे स्टेशन में कुछ प्रमुख यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज देने के अलावा हथबंद रेलवे स्टेशन पर कोरोना कॉल के समय से बंद बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस के ठहराव संबंधित मांग पत्र दिया है।अपने दो अलग अलग मांग पत्र पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने रेल मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
वही उन्होंने दूरभाष पर चर्चा करते हुए कहा की काफी लंबे समय से क्षेत्र की जनता रेल यात्री सुविधाओ में वृद्धि की मांग करते आ रही थी और उन्होंने हमेशा की तरह जनता के हितों के लिए दिल्ली प्रवास के दौरान रेल मंत्री से भेट किया है.
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मिले शिवरतन शर्मा
शिवरतन शर्मा ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय खेल ,श्रम,रोजगार एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात कर उन्हें पूर्व में मंडाविया जी द्वारा (केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कार्यकाल के दौरान) भाटापारा में 13 करोड़ की लागत से बन रहे 50 बिस्तर क्रिटीकल केयर अस्पताल स्वीकृत करने के लिए धन्यवाद दिया।
शिवरतन शर्मा ने दूरभाष पर चर्चा के दौरान इस विषय पर भी बताया कि केंद्रीय खेल,युवा मामलों और श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान श्री मंडाविया ने उनकी मांग पर भाटापारा में 50 बिस्तर अस्पताल की मांग को पूरा किया था और उनके द्वारा स्वीकृत अस्पताल का निर्माण कार्य तीव्रता से जारी है,जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री का आभार के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया है।इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर भी माननीय केंद्रीय मंत्री से सार्थक चर्चा की है जिस पर उन्होंने शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहु, वरिष्ठ भाजपा नेता,विधायक अजय चन्द्राकर, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी,राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह भी साथ उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन
वीरभूमि सोनाखान में शहादत दिवस समारोह 8 दिसम्बर से