December 3, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

प्रभारी सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा, जिला प्रशासन एवं पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा

Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नशा के खिलाफ सख्त कार्रवाई सहित आम लोगो को जागरूक करने के दिए निर्देश-परदेशी सिद्धार्थ कोमल

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- जिले के प्रभारी सचिव परदेशी सिद्धार्थ कोमल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा की। इस मौके पर जिला मुख्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर दीपक सोनी,पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल,पुलिस नोडल अधिकारी एश्वर्य चंद्राकर सहित अन्य संबधित अधिकारी जुड़े रहे। इस दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में नशा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर एसपी को दिए है। इसके साथ आम लोगो को नशा के खिलाफ जागरूक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है। प्रभारी सचिव ने रेल्वे स्टेशन,नशा मुक्त पंचायत, नशा के खिलाफ गुप्त सूचनाओं को मजबूत करने,फैक्ट्री के प्रबंधकों को भी नशा मुक्ति अभियान में जोड़ने,शैक्षणिक परिसरों के आस पास 100 मीटर तक टोबैको फ्री करने के निर्देश दिए है। प्रभारी सचिव श्री परदेशी सिद्धार्थ कोमल जिला प्रशासन के नवाचार नई दिशा अभियान एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चलाएं जा रहे निजात अभियान की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूरे रायपुर संभाग में नशा मुक्ति अभियान में आपके जिला सबसे बेहतर कार्य कर रहा। आपको यही नहीं रुकना है और बेहतर कार्य आपको करना है ताकि प्रदेश में बलौदाबाजार भाटापारा जिला नशा मुक्ति में रोल मॉडल बन सके। इसके साथ प्रभारी सचिव ने सभी समन्वय अधिकारियों के साथ वन टू वन जानकारी लिया।
इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने जिला प्रशासन द्वारा चलाएं जा रहे है नई दिशा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी.उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के नेतृत्व में अभी तक कुल 25 कार्यशाला स्कूल कॉलेज में किया गया है जिसमें 3000 को नशा से बचाव सम्बंधित जानकारी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत संचालित नशा मुक्ति केंद्र के विस्तार योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इसी तरह पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा नशा के खिलाफ चलाई जा रही सख्त कार्रवाई एवं निजात अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह,समाज कल्याण उपसंचालक अरविंद गेडाम,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग टी जाटवर, सीएचएमओ डॉ अवस्थी,डीईओ हिमांशु भारती सहित सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा उपस्थित रही।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements