November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु वाटिका का प्रदर्शनीय सम्पन्न।

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- सरस्वती शिक्षा संस्थान की योजनानुसार शिशु मंदिर भाटापारा में 12 शैक्षिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए । विद्यालय स्तर पर प्रदर्शनिय का आयोजन किया गया शिशु वाटिका प्रमुख कंचन पटेल के कुशल नेतृत्व में ग्राम भारती से 5 विद्यालय तरेंगा निपनिया सिंगारपुर कराड मल्दी से 18 आचार्य दीदियों की उपस्थिति सुनिश्चित किया गया गया प्राचार्य तेज राम साहू जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए भैया बहनो की खेल खेल में शिक्षा पर विशेष प्रकाश डालते हुए गतिविधि आधारित ज्ञान को शिशु वाटिका का केंद्र बिंदु मानकर सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया उपाध्यक्ष श्री मति हंसा राठी ने भी शिशु वाटिका की शिक्षा कल्पनाओ पर आधारित एवम भावनात्मक से प्रेरित अध्ययन अध्यापन होना चाहिए जिससे भैया बहनो में संयम धैर्यता साहसिकता का भाव विकसित कर सके कार्यक्रम का सफल संचालन में रत्ना दीदी एवम वैशाली तिवारी सपना श्रीवास का योगदान सराहनीय रहा दीनबंधु दुबे सुंदर लाल यदु डोमन देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे आभार प्रधानाचार्य लखन लाल साहू ने किया।उपरोक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख राम कुमार राठौर आचार्य ने दी।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements