November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाटापारा:- तरेंगा राज देवांगन समाज नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गठन

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in ।  विगत दिवस प्रतिवर्ष अनुसार मां परमेश्वरी उत्सव राम जानकी मंदिर सिंगारपुर में मनाया गया, जिसमें मुख्य रुप से समाज के वरिष्ठगणों 32 गांव जो तरेंगा राज देवांगन समाज में सम्मिलित है, सभी की उपस्थिति में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मां परमेश्वरी के पूजन आरती के पश्चात सामाजिक परिचर्चा में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए गए समाज के विकास समाज की प्रगति पर वरिष्ठ गण एवं युवा समाज के द्वारा विचार रखे गए। समाज में बोर्ड परीक्षा स्नातक एवं पीजी एवं इंजीनियरिंग ,डॉक्टरव अन्य क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को समाज के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही समाज के लिए किए गए अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप समाज के लोगो का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात 3 वर्ष कार्य पूर्ण होने के कारण समाज के नियमानुसार निर्वाचन प्रक्रिया अंतर्गत संरक्षक अध्यक्ष उपाध्यक्ष ,सचिव, सह सचिव का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमें संरक्षक नरसिंह देवांगन कतिया पारा बिलासपुर ,अध्यक्ष दिल हरण देवांगन , उपाध्यक्ष अजीत देवांगन, सचिव मुकेश देवांगन भाटापारा, कोषाध्यक्ष चंद्रभूषण देवांगन सिंगारपुर, सह सचिव कुंजलाल देवांगन को समाज के वरिष्ठओं के द्वारा सर्वसम्मति से चुना गया । इसी प्रकार युवा समाज का भी गठन समाज के सम्मानित जनों के द्वारा चुना गया जिसमें युवा अध्यक्ष डोमन देवांगन युवा युवा उपाध्यक्ष उत्तम देवांगन, युवा सचिव खुशी देवांगन ,युवा सचिव शिव प्रसाद देवांगन  मुख्य रूप से बैठक में छत्तीसगढ़ देवांगन कल्याण समाज के महासचिव परस देवांगन प्रदेश सचिव रवि देवांगन पूर्व उपाध्यक्ष गोपाल देवांगन समाज के वरिष्ठ गण कुंजी देवांगन, महेश देवांगन, रमेश देवांगन, सेवक राम देवांगन, चैतू राम देवांगन, मोहन देवांगन, जनक राम देवांगन, पूर्व सचिव देवांगन समाज अश्वनी देवांगन, धरमू देवांगन, खुशी देवांगन, रामराज देवांगन, खेम लाल देवांगन, लाल चंद देवांगन, सुखी राम देवांगन , गंगा राम देवांगन, संतोष देवांगन , छन्नू लाल देवांगन, बसंत देवांगन , द्वारका देवांगन एवं समाज के समस्त सम्माननीय वरिष्ठ गण युवा देवांगन समाज उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements