भाटापारा/khabar-bhatapara.in:– 7 सी.जी. बटालियन एनसीसी बिलासपुर कमान अधिकारी कर्नल सतीश कुमार गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट संजीब राय के निर्देशानुसार एवं संस्था प्रमुख दिनेश कुमार शर्मा ,सेकंड एनसीसी आफीसर पोखराज मांझी के मार्गदर्शन पर दिनांक 27.11.2022 को ट्रूप नंबर 308, इतवारी राम यादव शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा “राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस” पर भाटापारा शहर में बैंड बाजा बजाते हुए जन जागरूकता रैली निकाली गई एनसीसी कैडेट्स के द्वारा शहर के चौक- चौराहे पर पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए नारा लगाया गया जिसमें कैडेट्स सुमित यादव, रूपेश साहू ,लोकेश कुमार बघेल, कारपोरल कुंदन मेढे, सीएसएम दुर्गेश देवांगन ने क्रमशः पर्यावरण प्रदूषण एक बुराई है,कइयों ने इस से अपनी जान गवाई है।
प्रदूषण से करो सभी किनारा, स्वच्छ रहेगा तभी पर्यावरण हमारा।
महान है प्रदूषण को ,मिटाने की सोच
फिर आगे आने में, कैसी है संकोच।
प्रदूषण के खिलाफ लड़ेगा जो जंग वही कहलाएगा असली दबंग।
पर्यावरण का रखें ध्यान तभी बनेगा देश महान।
बच्चों को दे यही शिक्षा पर्यावरण की करो सुरक्षा।
जन जन तक संदेश पहुंचाना है पर्यावरण को बचाना है।
प्रकृति का ना करे हरण आओ बचाए पर्यावरण।
सबको मिलकर आना है पर्यावरण का महत्व समझाना है।
बच्चों को दो यही शिक्षा पर्यावरण की करो सुरक्षा।
रैली में सहयोग प्रदान किए व्याख्याता सुश्री जेनिफा लकड़ा, रितेश चौबे जी एवं अंत में व्याख्याता सुश्री मीनू कुशवाहा मैडम जी के द्वारा एनसीसी कैडेट्स को पुनित संकल्प दिलवाया गया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव