नवधा रामायण मंडप में होगा भव्य आयोजन
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- सेवा सम्मान एवं सौहार्द के सूक्ति वाक्य से संचालित तथा सदैव रचनात्मकता का संदेश देनें वाली सरयू ब्राम्हण हित सर्वोपरि के उद्देश्य से संचालित सरयू साहित्य परिषद द्वारा 11दिसंबर रविवार को नवधा रामायण मंडप में भव्य आयोजन की रुपरेखा रखी गयी है।
पुरस्कार वितरण का आयोजन
वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सरयू साहित्य परिषद द्वारा स्थानीय आई आर यादव विद्यालय में रामायण ज्ञान परीक्षा आयोजित की गयी थी,जिसमें बड़ी संख्या में भाटापारा सहित ग्राम सूमा, अर्जुनी एवं सिमगा के विप्रजनों द्वारा भागीदारी निभाई गयी थी, परीक्षा के उक्त भव्य आयोजन का परिणाम 11दिसंबर को घोषित किया जायेगा,तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करनें के साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये जायेंगे।
चित्रकला की होगी प्रदर्शनी
समाज की प्रतिभाओं को सामने लाने एवं उन्हे प्रोत्साहन प्रदान करनें के उद्देश्य से पुरस्कार वितरण समारोह के दिन चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है, जिसके तहत समाज की प्रतिभाओं द्वारा निर्मित उत्कृष्ट चित्रकला की प्रदर्शनी रखी जायेगी।उक्त आयोजन को लेकर सामाजिक जनों में भरपूर उत्साह नजर आ रहा है।तथा उनके द्वारा उत्कृष्ट कृतियों के निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है।
बड़ी सहभागिता की अपील
संस्था के अध्यक्ष गौरी शंकर जी शर्मा तथा सभी वरिष्ठ सदस्यों द्वारा उक्त भव्य आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी निभानें की अपील की गयी है, जिससे प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले एवं सामाजिक जनों के बीच रचनात्मकता का संदेश अधिक से अधिक प्रसारित हो सके।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण