भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- ग्राम कोडापार की 3 महिलाओं ने बहुत ही सराहनीय एवं अनुकरणीय संकल्प लेते हुए निशुल्क ज्ञानदान का निर्णय लिया है।ग्राम की महिलाओ के लिए गए संकल्प से।ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है वही उनके इस संकल्प की शाला की शिक्षिकाओं ने कंठ मुक्त से सराहना की है।
उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला कोडापार में अनीता बघेल SMC अध्यक्ष एवं इंद्राणी कुर्रे ने शिक्षकों के व्यवहार व प्रेरणा से प्रेरित होकर स्कूल में निशुल्क ज्ञान दान करने का संकल्प लिया है तथा दोनो ही महिलाएं स्कूल समय एवं अनुशासन का पालन करते हुए ज्ञान दान दे रही हैं उसके साथ ही कुमारी सरोज ध्रुव ने भी शाला समय से पूर्व शासकीय प्राथमिक शाला कोडापार के बच्चों को निशुल्क ट्यूशन देकर ज्ञानदान के संकल्प को पूर्ण कर रही हैं। ग्राम की इन तीनो महिलाओ के उठाए कदम को सराहाना ग्राम वासियों ने की है,साथ ही भविष्य में भी स्कूल के संचालन में किए जाने वाले कार्यों में सहयोग करने की बात कही।जिससे बच्चों का विकास और बेहतर तरीके से किया जा सके। कोडापार स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी गांव की महिलाओ के द्वारा बच्चो के हितों में लिए गए निर्णय की प्रसंशा की है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण