November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

नगर निगम बिलासपुर अतिक्रमण हटाने के नाम पर कर रहा भेदभाव,महापौर के साथ भूपेश सरकार के खिलाफ आक्रोश।

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अतिक्रमण के नाम पर कलेक्टर, नगर निगम बिलासपुर बड़े लोगो पर कार्यवाही करने से क्यो कतरा रहे।

स्मार्टसिटी के नाम पर नगर निगम बिलासपुर का बुलडोजर गरीब की गुमटी मे ही चल रहा।

बिलासपुर/khabar-bhatapara.in:- स्मार्टसिटी बनाने की नगर निगम की प्लानिंग में शहर में आतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है जिसकी सराहना कम जनता के मन में गुस्सा ज्यादा नजर आ रहा है नगर निगम बिलासपुर इस समय आतिक्रमण की कार्यवाही भेदभाव तरीके से करती दिखाई दे रही है इसका ताजा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है बिलासपुर में मंगला चौक से लेकर उसलापुर पुल तक रोड के ऊपर कई बड़े उद्योगपतियों,दूकानदार ने कब्जा किया हुआ लेकिन नगर निगम आयुक्त ओर कलेक्टर साहब को एक ही व्यक्ति का आतिक्रमण दिखाई दिया है और उसे नोटिस जारी की जाती है और उस व्यक्ति का अतिक्रमण बड़ी बेहरमी से तोड़ दिया जाता है बेचारा व्यापारी खड़े खड़े ये सब देखता रहता है और बड़े ही उदास मन से कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को कोसता है कि उससे लगे बहुत से व्यापरियों उद्योगपतियो ने कई वर्षो से अवैध कब्जा कर रखा है लेकिन उन पर कार्यवाही न करते हुए सिर्फ एक व्यक्ति को टारगेट करना सोची समझी साजिश ही नजर आ रही है और हमे भी यही लगता है कि मंगला चौक से लेकर उसलापुर पुल तक कई बड़े लोगो ने वर्षो से कब्जा कर रखा है किसी ने गार्डन बना लिया है किसी ने दुकान लेकिन एक व्यक्ति पर कार्यवाही नगर निगम के साथ बिलासपुर कलेक्टर को भी कटघेरे में खड़ा कर रही है आखिर एक ही व्यापारी पर ही क्यो कार्यवाही की गई बाकी लोगो पर क्यो नही इस प्रकार की कार्यवाही से एक तरफ प्रशासन की किरकिरी हो रही हे वही दूसरी तरफ सरकार के साथ महापौर पर नाराजगी साफ देखी जा सकती हे।

नगर निगम एवं कलेक्टर पर बढ़ता दबाव के बाद आसपास के लोगो को भी नोटिस दिया

बिलासपुर में अतिक्रमण के नाम पर भेदभाव पूर्ण कार्यवाही पर जनता में आक्रोश नजर आ रहा है और इस प्रकार की कार्यवाही से सरकार की किरकिरी भी हो रही है एक व्यक्ति पर कार्यवाही पर जब व्यापरियो ने गुस्सा जताया तो मजबूरन नगर निगम ने अन्य लोगो को भी नोटिस जारी किया की अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

नगर निगम एवं कलेक्टर अब उन उद्योगपतियो एवं अन्य दुकानदारों पर कार्यवाही कब करते है ये देखने वाली बात रहेगी

स्मार्ट सिटी के लिए अतिक्रमण सिर्फ गरीब की गुमटी तोड़ कर किया जायेगा इस सवाल का जवाब नगर निगम एवं कलेक्टर बिलासपुर के पास नही है शहर का कोई भी क्षेत्र हो अतिक्रमण जा कार्यवाही सिर्फ गरीब की गुमटी में की जा रही है बड़े लोगो का बड़ा एप्रोच के कारण केलक्टर,आयुक्त नतमस्तक हो जा रहे है अब देखना ये है की जिन बड़े लोगो,दुकानदारों को नोटिस जारी हुआ है उन पर कार्यवाही हो पाती है की सिर्फ और सिर्फ ये दिखावा साबित होगा ओर गरीब पर ही बुलडोजर चलता रहेगा।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements