भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-प्रदेश कांग्रेश प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने भाटापारा ब्लाक के निपानिया ब्रांच के अंतर्गत मोपका, धनेली, पाटन, खैरा, बिटकुली सहकारी समिति में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचकर
धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। किसानों को प्रेरित कर भूपेश सरकार की मंशानुरूप लगभग 50 ट्रेक्टर पैरा दान गौठान में करवाया। श्री माहेश्वरी के पहुंचते ही किसानों और समिति के नव नियुक्त अध्यक्षों ने आतिशबाजी और फूल माला से स्वागत किया। साथ मे खाद्य निरीक्षक लक्ष्मण कश्यप , सहकारी बैंक प्रबन्धक सहित धान खरीदी केंद्र के प्रभारी गन उपस्थित थे।
धान खरीदी केंद्रों में पहुंचते ही श्री माहेश्वरी ने कहा कि किसानों के द्वारा आतिशबाजी से स्वागत मेरा नहीं बल्कि भूपेश सरकार के प्रति किसानों का उत्साह है। आज दो गुने खुशी का दिन है क्योंकि भानूप्रतापपुर विधानसभा में कांग्रेस की जीत अर्थात किसानों की जीत हुई है।
श्री महेश्वरी ने गांव के गौठान के लिए किसानों से पैरा दान की अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पैरा गौठान में पहुंचा कर दे। आगे चलकर गौठान हमारे गांव के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने वाला संस्थान बनेगा। जो गांव में रोजगार का साधन उपलब्ध कराएगा।
पेरा दान करने वालों में प्रमुख रूप से संतोष साहू मोपका ,2 ट्रेक्टर , संतोष वर्मा 1 ,प्रकाश वंशु 5, धनेली दुलेश कुमार साहू 2 ,अजय साहू 2 , श्याम साहू 1 , चिचपोल हेमलाल यदु 2 , पुसहुराम जायसवाल 2 ,नाथू राम वर्मा 2 ,रामेश्वर ध्रुव 1 ,मेवा लाल वर्मा 4 , संतोष जायसवाल 1 ,खैरा राजेश यदु 2 ,जनक राम साहू 1 ,शत्रुहान लाल यदु 1 , प्रमोद साहू 1 , कोमल साहू 3 , बिटकुली नेतराम देवांगन 2 , कामता ध्रुव 2 , गोविंद ध्रुव 1 , विनोद देवांगन 2 आदि ने लगभग 50 ट्रिप पैरा दान किया।
रघुनाथ पटेल,भागवत यदु,शिवशंकर यदु, जित्तू ठाकुर ,सम्पत वर्मा, हिमांचल यदु,मुकेश जायसवाल,लल्ला वर्मा,राजकुमार निषाद ,महेंद्र ठाकुर,टाकेश्वर सेन, रंजीत यादव कुलेश्वर वर्मा,राजकुमार घृतलहरे गौराम यदु ,आदि सहित भारी संख्या में किसान एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण