भाटापारा / khabar-bhatapara.in:- दो वर्ष की महामारी की विपदा और सिमटे सिमटे हालात तथा सीमित जीवन शैली के माहौल में इस वर्ष कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है,एवं घटते कोरोना संक्रमण ने समाज को एक बार फिर उन्मुक्त उल्लास से भर दिया जिसकी बानगी होली में स्पष्ट रुप से नजर आयी,लोगों ने जमकर होली खेली तथा होली मिलन जैसे आयोजनों की प्रक्रिया भी प्रारंभ होती हुई नजर आ रही है,इसी कड़ी में सरयूपारी ब्राम्हण महिला प्रकोष्ठ द्वारा सरयू सदन में स्नेह एवं उल्लास के साथ होली मिलन का आयोजन किया गया।
सरस्वती वंदना से शुभारंभ
रंग गुलाल एवं सुमधुर गीतों से सराबोर आयोजन की शुरुवात माँ सरस्वती के आराधना से संपन्न हुई जिसके तहत समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा में माल्यार्पण के पश्चात उपस्थित सभी महिला सदस्यों द्वारा सरस्वती वंदना की गयी, तथा स्वर की देवी से उमंग उल्लास एवं आपसी स्नेह प्राप्ति की प्रार्थना करते हुए समाज में सुखमय वातावरण की कामना की गई।
नृत्य गीतों की रंगारंग प्रस्तुति
होली के सुरमयी गीतों के बीच उडते रंग और गुलाल तथा थिरकते कदमों से महिला सदस्यों द्वारा नृत्य की अभिनव प्रस्तुति से समूचा वातावरण स्नेह और उल्लास से सराबोर हो गया, विभिन्न होली के गीतों के साथ सभी सदस्यों द्वारा जमकर होली खेली गयी,तथा एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गयी।
स्वनिर्मित व्यंजनों का स्वाद
रंग गुलाल एवं मनोहारी नृत्यों की छटा बिखरेती इस आयोजन की समापन कड़ी महिलाओं द्वारा घर में ही बनाए गये व्यंजनों से स्वल्पाहार के रुप में संपन्न हुई, स्नेह एवं उल्लास का संगम लिए इस यादगार आयोजन को सफल बनाने मे डा निशा नरेन्द्र शर्मा, कविता शर्मा, उषा मिश्रा, सुषमा मिश्रा, केसर शर्मा, मालती त्रिपाठी, प्रमिला शर्मा, निकिता शर्मा,संध्या शर्मा, भावना मनीष शुक्ला, आशा तिवारी,सरोज तिवारी, सुनिला पाण्डेय, निशा आनंद शर्मा, कल्पना शर्मा, सरिता मुकेश शर्मा,रश्मि तिवारी, रितु शर्मा,प्रियंका तिवारी,उषा पाण्डेय, शालिनी शर्मा, आदि का सराहनीय योगदान रहा।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण