

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवम नवनियुक्त खेल मंत्री श्री अरुण साव जी से नवा रायपुर स्थित उनके निवास पर भेट कर उनका स्वागत किया , छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खेल मंत्री जी के समक्ष एन. आई. एस कोचेस की भर्ती , पदक विजेता खिलाड़ियों की डाइट मनी में वृद्धि , एवम खेल विभाग में कर्मचारियों की भर्ती के विषय को मंत्री जी से चर्चा कर इन मुद्दों में कार्यवाही हेतु निवदन किया , जिस पर मंत्री जी ने उचित कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया, मंत्री जी से भेट के दौरान छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के सरंक्षक श्री जी.एस बाम्बरा छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष श्री महेंद्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सौरभ लुनिया कोषाध्यक्ष श्री जगपाल सिंह धालीवाल सहसचिव आदित्य सिंह , रवि शंकर धनकर , रवि राजा, दीपक पटेल , हिमांशु चन्द्राकर , आदि उपस्थित थे।

More Stories
ग्राम गुड़ाघाट में महामाया क्लब के तत्वाधान में आरम्भ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, उद्घाटन मैच हुआ मोपकी और केशला के बीच
कांकेर हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद सफल, भाटापारा का बाजार पूरी तरह बंद
श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति का स्थापना दिवस, 108 हनुमान चालीसा पाठ संपन्न