
बलौदाबाजार:- अंचल में उच्च शिक्षा के पुरोधा और सर्वाधिक विद्यार्थी संख्या वाला शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहता है। इसी तारतम्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आनंद कुमार मिंज के मार्गदर्शन में वाणिज्य संकाय की वाणिज्य परिषद ने विद्यार्थियों के हितार्थ एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन दिनांक 29 अगस्त को किया गया। वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा की पहल पर नई दिल्ली की नोवाइस संस्था के सहयोग से ’वित्तीय साक्षरता’ विषय पर एक वेबीनार आयोजित किया गया। जूम के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ. रवि आहूजा थे, जो कि सेबी द्वारा अधिकृत वित्तीय प्रशिक्षक है।
आपने विद्यार्थियों को रूपये का महत्व समझाते हुये वक्तव्य की शुरूआत की। फिर स्टाॅक मार्केट, शेयर, वित्तीय प्रतिभूतियाँ, म्यूचुअल फण्ड, इत्यादि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और बताया कि वित्तीय सुरक्षा हेतु यथाशीघ्र विनियोग प्रारंभ करना उचित होगा।कार्यक्रम से लगभग 125 विद्यार्थियों लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का संचालन रोहन अग्रवाल ने किया। तकनीकी सहयोग मनीष कुमार सरवैया ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन गुप्तेश्वर साहू ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारीगण उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के प्रबंध में सक्रिय भूमिका निभाई।




More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।