

भाटापारा/khabar bhatapara.in:- अंबुजा फाउंडेशन SEDI भाटापारा में आज आत्मरक्षा (Self Defence) का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्यूटिशियन, रिटेल और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से जुड़े लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आत्मरक्षा के विभिन्न उपायों और तकनीकों की जानकारी दी गई। इसमें उन्हें छेड़छाड़, चोरी, लूटपाट और गुंडागर्दी जैसी परिस्थितियों से स्वयं को सुरक्षित रखने के व्यावहारिक तरीके बताए गए। इस अवसर पर जिला करते सॉन्ग जिला बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ के महासचिव ऋषभ सिंह चौहान के द्वारा निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर SEDI के ज़ोनल मैनेजर मिथुन पालीवाल, मोबिलाइज़र हेमलता नामदेव, तथा स्टाफ सदस्य अर्चना तिवारी, राज महोबिया, विकास वर्मा, भीमलाल साहू, मनीषा औऱ पूनम रज़क उपस्थित रहे।
अंबुजा फाउंडेशन SEDI भाटापारा के आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न में जिला करते सॉन्ग जिला बलौदा बाजार भाटापारा एवं चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा का विशेष योगदान रहा आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने में को सफल बनाने में अकैडमी सदस्य की
डॉली साहू का भी विशेष योगदान रहा।
एवं सभी प्रतिभागियों ने पूरे ध्यान और उत्साह के साथ आत्मरक्षा की विधियां सीखीं। यह आयोजन युवाओं के आत्मविश्वास, साहस और सजगता को बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुआ।


More Stories
ग्राम गुड़ाघाट में महामाया क्लब के तत्वाधान में आरम्भ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, उद्घाटन मैच हुआ मोपकी और केशला के बीच
कांकेर हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद सफल, भाटापारा का बाजार पूरी तरह बंद
श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति का स्थापना दिवस, 108 हनुमान चालीसा पाठ संपन्न