अर्जुनी/-khabar-bhatapara.in:– होली पर्व में अब गिनती के दिन बाकी है ऐसे में प्रशासन को हुड़दंगियों व असमाजिक तत्वों की पहचान करते हुए उन के विरुद्ध कार्यवाही तेज कर देना चाहिए। खासकर अर्जुनी सहित आसपास के गांवों में भी जिनमे ग्राम टोनाटार मिरगी ,तुर्मा खैरताल, खम्हरिया, ऐसे कई संबंधित गांव जहां जमकर शराब की अवैध बिक्री की जाती है , साथ ही ठेले गुमटियों में भी जमकर शराब बेची व परोसी जाती है ऐसे अवैध तस्करों के खिलाफ कोई मुर्र्बत न बररते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी मुहिम चलाकर धर पकड़ अभियान को तेज की जाने की जरुरत है वंही लोगों का कहना है कि गांव में सक्रिय अवैध शराब तस्कर एवं अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान तेज की जाने की जरुरत है जिसकी रोकथाम के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन गश्त किया जाना जरुरी हो गया है। ताकी पुलिस को आंख दिखाने वालों की कमर टूट जाये।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण