February 5, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

गोंड समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए आबकारी मंत्री कवासी लखमा

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आदिवासी भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये एवं गुड़ी निर्माण हेतु 5 लाख रुपये देने की घोषणा

Advertisements
Advertisements

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:-बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गोंड खपरी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में आबकारी व उद्योग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री कवासी लखमा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतागढ़ विधायक अनुप नाग ने की। आबकारी मंत्री श्री लखमा ने बूढ़ादेव स्थल पर पूजा अर्चना की और विवाह मंडप में नव विवाहित जोड़ों को शुभाशीष प्रदान किया। कार्यक्रम में 15 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। उन्होंने इस अवसर पर गोंड समाज हेतु बलौदाबाजार में सामाजिक भवन एवं विभिन्न कार्यों के लिए 10 लाख राशि तथा गोंडखपरी में बूढ़ादेव गुड़ी के लिए 5 लाख देने की घोषणा की।उन्होंने इस आयोजन में शादी के पवित्र बंधन में बंधे 15 जोड़ो को आशीर्वाद दिया और सभी के सफल एवं स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मंत्री श्री कवासी लखमा ने वर-वधु को आशीष देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा खासकर गरीब बेटियों की शादी के लिए किए गए अनुकरणीय पहल के तहत यह सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना से माता पिता अनावश्यक खर्चें के बोझ से बच जाते हैं। इससे गरीब परिवारों को बड़ी मदद मिलती है। मंत्री श्री कवासी लखमा ने सभी नवविवाहित जोड़ों को अपने तरफ से 1-1 हजार का चेक और विवाह प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर कनक पीठ कर्नाटक से आए श्री सिद्धारामानंद स्वामी ने आदिवासी संस्कृति और जल जंगल जमीन से जुड़े गोंड समाज की सराहना की उन्होंने कहा कि भगवान से पहले हमारे माता पिता है। गोंड समाज में महिलाएं अब आगे बढ़ रही है उन्हे समाज और देश में अलग पहचान स्थापित कर रही है गोंड समाज के बच्चों को शिक्षित होने की आवश्यकता है ताकि पूरे समाज में बदलाव हो सके। नवदांपत्य जोड़े के रूप में आए ललित कुमार ध्रुव और गातापर की ऋतु ध्रुव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस सामुहिक विवाह से आज हुए इस समाजिक विवाह में अन्य खर्चों से बच कर खुशी जाहिर की। इस विवाह योजना और सामाजिक प्रोत्साहन से आज हजारों गरीब परिवारों जीवनसाथी मिल रहा है। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा,छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी,पशु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्या भूषण शुक्ल,अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य गणेश ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,श्रीराम भारद्वाज संचालक जिला अध्यक्ष,श्री आर एन ध्रुव प्रांताध्यक्ष,रामचंद्र ध्रुव संयोजक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,समाज के प्रतिनिधि गण विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारीगण एवं वर-वधु के परिजन मौजूद थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements