भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- चैत्र नवरात्रि के पंचमी पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी परिवार सहित मां महामाया का दर्शन करने तरेंगा महामाया मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सपरिवार माता की पूजा आरती कर भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
श्री माहेश्वरी यहां विधानसभा क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनके साथ मां महामाया की पूजा आरती की। साथ ही 20 वर्षो से अधिक समय से संचालित भंडारा के लिए आयोजन समिति और ग्राम वासियों को बधाई दिया।
महामाया प्रांगण में महिला मंडली द्वारा आयोजित माता के जगराता कार्यक्रम में माहेश्वरी परिवार शामिल हुआ। दर्शन के बाद सुनील माहेश्वरी अपनी पत्नी संगीता माहेश्वरी व बच्चों के साथ रात्रि भंडारे में क्षेत्र वासियों के साथ पंक्ति में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही आए हुए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें नवरात्रि की बधाई दी। साथ ही उनकी खुशहाली की कामना की।
तरेंगा महामाया का लोगों में बड़ी आस्था है। यहां नवरात्रि पर हर दिन हजारों लोग दर्शन करने आते हैं। तरेंगा महामाया कीमान्यता छत्तीसगढ़ की उन सात बहनों में स्थापित है जिनमें मां बमलेश्वरी, सिंगारपुर मावली माता, रतनपुर महामाया आदि हैं। तरेंगा की प्रसिद्धि का एक दूसरा कारण दाऊ कल्याण सिंह का गांव है। श्री माहेश्वरी ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में लोगों से मिलने का मौका मिला।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त