भाटापारा/Khabar-bhatapara.in:-आज 2 अप्रैल को छत्तीसगढ़ मनवा कूर्मि समाज अर्जुनीराज के राजप्रधान पद हेतु मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई।राजप्रधान पद के लिए मल्दी निवासी गोपाल वर्मा ,मुढ़ीपार निवासी हरिराम वर्मा व सुहेला निवासी सुरेश वर्मा मैदान में थे ।जिसके लिए 83 गाव व 3 नगर के लगभग 18000 कूर्मि समाज के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।जिसकी मतगड़ना भाटापारा के कूर्मि छात्रावास में मुख्य निर्वाचन अधिकारी खोडस कश्यप की मौजूदगी में किया गया ।उक्त सम्बन्ध में निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव शांति पूर्वक समपन्न किया गया और 18000 मतदाताओं में लगभग 14000 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर हरिराम वर्मा के ऊपर अपना विश्वास जताया है ,हरिराम वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोपाल वर्मा को लगभग 700 मतों से पराजित किया है जिन्हें जल्द ही राजप्रधान पद का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।वही नवनिर्वाचित राजप्रधान हरिराम वर्मा ने जीत के लिए सभी समाजिक जनो का आभार व्यक्त किया है साथ ही सभी समाजिक जनो को साथ लेकर समाज व सन्गठन हित मे कार्य करने को अपना प्रथम लक्ष्य बताया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण