November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाटापारा स्टेशन पर शीघ्र ही कुछ ट्रेनों का होगा ठहराव:-शिवरतन शर्मा

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-भाटापारा रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही प्रमुख यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज मिलेगा,,इस बाबत उन्होंने बुधवार को दिल्ली प्रवास के दौरान रेल मंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है,,उक्त बाते क्षेत्र के विधायक और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने दिल्ली से दूरभाष पर चर्चा करते हुए कही।
विदित हो की विधायक शिवरतन शर्मा प्रदेश भाजपा के विधायको के साथ दिल्ली प्रवास पर है। श्री शर्मा ने बताया की दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने सांसद सुनील सोनी के साथ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर भाटापारा स्टेशन में और अच्छी रेल यात्री सुविधा बढ़ाने तथा भाटापारा में प्रमुख यात्री ट्रेनों का ठहराव के लिए मांग पत्र सोपा,जिस पर रेल मंत्री ने भाटापारा स्टेशन को अमृत धारा योजना के तहत स्टेशन का काया कल्प करने ,स्टेशन को और अच्छे से व्यवस्थित रूप से निर्मित किए जाने की बात कही,,वही उन्होंने जिले के एक मात्र रेलवे स्टेशन पर देश के अनेक हिस्सों को सीधे जोड़ने वाली यात्री ट्रेनों का भी विधायक शिवरतन शर्मा को भरोसा दिलाते हुए शीघ्र स्टॉपेज स्वीकृत किए जाने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व भी विधायक शिवरतन शर्मा ने भाटापारा स्टेशन की भौगोलिक स्थिति,स्टेशन की आय,,यात्री संख्याओं और सुविधाओ को लेकर रेल मंत्री को 2 अलग अलग मांग पत्र सोपा था। रेल मंत्री से मिले आश्वासन के बाद विधायक शिवरतन शर्मा ने रेल मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया,वही उन्होंने दूरभाष पर चर्चा करते हुए कहा की काफी लंबे समय से क्षेत्र की जनता रेल यात्री सुविधाओ में वृद्धि की मांग करते आ रही थी और उन्होंने हमेशा की तरह जनता के हितों के लिए दिल्ली प्रवास के दौरान रेल मंत्री से सांसद सुनील सोनी सहित अन्य साथी विधायको के साथ मुलाकात की है और उन्हें विश्वास है की क्षेत्र की जनता को कुछ प्रमुख यात्री ट्रेनों का ठहराव शीघ्र मिलने लगेगा।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements