November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर विधायक शिवरतन शर्मा ने रखी केंद्रीय सड़क निधि से मार्गो के निर्माण के विषय मे मांग

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- नई दिल्ली प्रवास के दौरान उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से सौजन्य भेंट किया..
इस दौरान भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में रायपुर-बिलासपुर (राष्ट्रीय राजमार्ग) से भाटापारा {लिमतरा} हेतु सर्विस रोड निर्माण एवं केंद्रीय सड़क निधि से दो मार्गो के निर्माण के विषय मे नितिन गडकरी से आग्रह कर उन्हें मांग पत्र सौंपा,जिसमे भाटापारा विधानसभा के राष्ट्रीय राजमार्ग नांदघाट सिमगा मार्ग से ग्राम बछेरा कामता,ओटगन तथा अवरेठी होते राष्ट्रीय राजमार्ग तक एवं भाटापारा विधानसभा के कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा से चक्रवाय मार्ग तक.
उक्त बाते विधायक शिवरतन शर्मा ने दिल्ली से आने के बाद दूरभाष पर चर्चा करते हुए कही। विदित हो की विधायक शिवरतन शर्मा प्रदेश भाजपा के विधायको के साथ दिल्ली प्रवास पर है।
इससे पूर्व भी केंद्रीय सड़क निधि से विधायक शिवरतन शर्मा की मांग पर भाटापारा विधानसभा को 46 किमी लम्बाई की 02 सड़क के निर्माण के लिए 138.01 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल चुकी है।
इन सडकों को मिल चुकी है मंजूरी
केन्द्र द्वारा स्वीकृत इन 02 सड़क मार्गों में 26 कि.मी. लंबी रोहरा-रिंगनी-केशदा-बिलाड़ी सड़क-72.61 करोड़ रुपये, वही 20 किलोमीटर लंबी,खपरी-सिल्वा-पथरिया-पासीद-लालपुर-करहीबाज़ार सड़क-65.41 करोड़ रुपये, की सड़क शामिल है। जिनका निर्माण कार्य प्रारंभ भी हो चुका है..
उक्त अवसर पर विधायक शिवरतन शर्मा के साथ रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी भी उपस्थित थे..

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements