हनुमान जन्मोत्सव पर शिवरतन शर्मा ने किया भूमिपूजन-लोकार्पण
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- हनुमान जन्मोत्सव पर उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ व भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने शहर एवं गांव के विभिन्न हनुमान मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस पावन दिवस मे शिवरतन शर्मा ने पटपर स्थित हनुमान जी के मंदिर प्रांगण मे 10 लाख की लागत से बनने वाले किचन हॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया एवं शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड {बघेल नगर} में विधायक निधि से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
सर्वप्रथम विधायक शर्मा नेहरु वार्ड स्थित बड़े हनुमान मंदिर मे दर्शन लाभ हेतु पहुंचें पश्चात भंडारे मे श्रद्धालुओं को प्रसाद का परोसगारी कर प्रसाद ग्रहण किया। उसके उपरांत वे पटपर,ग्राम दतरेंगी,शंकर वार्ड दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,ग्राम मोपर शोभायात्रा एवं श्री पंचमुखी हनुमान मंगलवार सुंदरकांड पाठ समिति द्वारा नवल नारायणी धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित 108 जोड़ो द्वारा सुंदरकांड पाठ में सम्मिलित हुए.
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में शिवरतन शर्मा ने हनुमान जी के गुणों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मनुष्य को हमेशा हनुमान जी की तरह सजग रहना चाहिए।
यह तभी संभव है, जब आपका लक्ष्य निश्चित होगा। इससे आपके समय और ऊर्जा का सदुपयोग होगा। जैसे स्वयं हनुमानजी ने भी लंका यात्रा के दौरान कई तरह की बाधाओं का सामना किया था। उन्होंने कहा कि हनुमान जी का अवतार ही श्रीराम की सहायता के लिए हुआ था। इसका मतलब है कि श्रीराम के जीवन का ध्येय ही रावण का अंत करके तीनों लोकों का कल्याण करना था। जिसमें हनुमान जी ने श्रीराम का साथ दिया। हमें भी ऐसे ही हनुमान जी से यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि जो लोग अच्छा और समाज सेवा का काम कर रहे हैं, उनका हमे साथ देना चाहिए।
संकट मोचन हनुमान के जन्मोत्सव की धूम समूचे शहर के साथ ग्रामीण अंचल में भी देखने को मिला । शहर व गावों में स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन के साथ भंडारे हुए,और नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में भगवान के जयकारों के साथ अलग-अलग जगहों से धुमाल,डी.जे.के धुन पर भक्तगण झूमते नजर आए।
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन