November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले तीन सटोरियो पर भाटापारा शहर पुलिस द्वारा की गई कार्यावाही

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क जुआ एक्ट एवं 6,7 छत्तीसगढ द्यूत अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही

आरोपीयों से 02 नग एण्ड्राईड मोबाईल फोन , 03 नग क्रिकेट सट्टा का सट्टा पट्टी , 03 नग डाट पेन एवं नगदी रकम 3900 रूपये जप्त

आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

थाना भाटापारा शहर में क्रिकेट सटोरियो पर लगातार कार्यवाही जारी है।

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशिष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था।
दिनांक 06-04-2023 को माता देवालय वार्ड का कमल मंधान अपने दो अन्य साथियों के साथ माता देवालय वार्ड संत कंवरराम चौंक में, रायल चैलेंचर बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्य IPL क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगवाकर सटटा खिलवा रहा हैं कि सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के माता देवालय वार्ड संत कंवरराम चौंक के पास घेराबंदी कर रेड कर आरोपी 01. कमल मंधान पिता भीषम लाल मंधान उम्र 45 वर्ष निवासी संत कंवर राम चौंक माता देवालय वार्ड भाटापारा,02. दीपक सोभवानी पिता गोपाल दास सोभवानी उम्र 37 वर्ष निवासी प्रेम प्रकाश नगर माता देवालय वार्ड भाटापारा, 03. मुकेश खत्री पिता राजेश खत्री उम्र 34 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा को मोबाईल से आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलते पकडे आरोपीयों के कब्जे से क्रिकेट सटटा का 02 नग एण्ड्राईड मोबाईल फोन जिसमें एक मोबाईल में आईडिया कंपनी का सिम 7773003084 तथा दुसरे मोबाईल में जीयो कंपनी का सिम 9340232727 लगा है , तीन नग क्रिकेट सट्टा का सट्टा पट्टी , तीन नग डाट पेन एवं नगदी रकम 3900 रूपयेजप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 4 क जुआ एक्ट एवं 6,7 छत्तीसगढ द्यूत अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने पर जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया अरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में प्रधान आरक्षक राजेश सेन ,आरक्षक अश्वनी ध्रुव, जितेन्द्र निषाद का विशेष योगदान रहा ।थाना भाटापारा शहर में क्रिकेट सटोरियो पर लगातार कार्यवाही जारी है।

आरोपीयों का नाम

  1. कमल मंधान पिता भीषम लाल मंधान उम्र 45 वर्ष निवासी संत कंवर राम चौंक माता देवालय वार्ड भाटापारा
  2. दीपक सोभवानी पिता गोपाल दास सोभवानी उम्र 37 वर्ष निवासी प्रेम प्रकाश नगर माता देवालय वार्ड भाटापारा
  3. मुकेश खत्री पिता राजेश खत्री उम्र 34 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements