भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुनने के लिए भाजपा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़,विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा बूथ क्र. -128 में उपस्थित होकर सुनी मन की बात।
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा – मेरा अटूट विश्वास है कि सामूहिक प्रयास से बड़े से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है. इस साल हम जहां आजादी के अमृतकाल में आगे बढ़ रहे हैं. वहीं जी-20 की अध्यक्षता भी कर रहे हैं. यह भी एक वजह है कि एजुकेशन के साथ-साथ डाइवर्स ग्लोबल कल्चर्स को समृद्ध करने के लिए हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है. ऐसे ही हमने स्वच्छ सियाचिन, सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-वेस्ट जैसे गंभीर विषयों पर भी लगातार बात की है. आज पूरी दुनिया पर्यावरण के जिस मुद्दे को लेकर इतना परेशान है, उसके समाधान में मन की बात के प्रयास बहुत अहम है.
आज देश में टूरिज्म बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है. हमारे ये प्राकृतिक संसाधन हों, नदियां, पहाड़, तालाब या फिर हमारे तीर्थ स्थल हों, उन्हें साफ रखना बहुत जरूरी है. ये टूरिज्म इंडस्ट्री की बहुत मदद करेगा. पर्यटन में स्वच्छता के साथ-साथ हमने इन्क्रिडिबल इंडिया मूवमेंट की भी कई बार चर्चा की है. इस मूवमेंट से लोगों को पहली बार ऐसे कितनी ही जगहों के बारे में पता चला, जो उनके आस-पास ही थे. मैं हमेशा ही कहता हूं कि हमें विदेशों में टूरिज्म पर जाने से पहले हमारे देश के कम से कम 15 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जरूर जाना चाहिए और यह डेस्टिनेशन जिस राज्य में आप रहते हैं, वहां के नहीं होने चाहिए आपके राज्य के बाहर के होने चाहिए.
कार्यक्रम के बाद विधायक शिवरतन शर्मा ने ग्रामवासियों को संबोधित कर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के ऐसे नेता हैं जो रेडियो के माध्यम से अपने मन की बात नियमित रूप से अपने देशवासियों से करते हैं। अपने मन की बात में वे उनके सामने आ रही चीजें, मिल रही आदत, लोगों की उपलब्धियां व प्रेरक चीजों को जनता के साथ साझा करते हैं। यह चीजें निश्चित रूप से लोगों के जीवन को नई दिशा देने में सहायक होती हैं। प्रधानमंत्री के मन की बात हर घर में सुनें ऐसा प्रयास करना है।
उक्त कार्यक्रम में मथुरा यदु,लाल जी यदु, सम्मत यदु, देवलाल,शिव कुमार, कामता यदु,दुकालहा वर्मा, चिन्ता राम वर्मा,शिव कुमार निषाद, रामायण निषाद,छोटे निषाद, शोभित निषाद,केजुराम निषाद, गणेश यादव,दुलारी निषाद, छवि यदु, रामबहोरिक यदु, बसन्त निषाद, यादव वर्मा, छोटे लाल वर्मा, छमन वर्मा, बाला वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त