भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत भाटापारा के तत्वाधान मे 1 माई से 15 जून तक स्थान मतादेवलय स्टेडियम मे 45 दिन का समर कैम्प का आज शुभारंभा हुआ। इस समर कैम्प मे जूडो, बॉक्सिंग, कराते, हपकीडो, महिलायों के आत्मारक्षा, वजन कम, योग, मनोरंज खेल भी खिलाया जायेगा। इस समर कैम्प मे अधिक से अधिक बच्चे भाग ले और कैम्प का आनंद ले। इस कार्यक्रम मे पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के मुखी मुख्य अतिथि के रूप मे अनिल रोचवानी, उपाध्यक्ष नरेश आर्य, परमानंद सचदेव, सुरेश किंगरानी, अमर छाबड़िया, जिला बालोदा बाजार बॉक्सिंग संघ के अध्याक्ष डॉ. विकाश आडिल, जिला बालोदा बाजार हपकीडो संघ के संरक्षक कैलाशा बालानी, जिला बलौदाबाजार हपकीडो के अध्याक्ष रंजीत दवानी, जिला बालोदा बाजार हपकीडो के उपाध्यक्ष राकेश मंधानि, जिला जुडो संघ के उपाध्यक्ष पीतांबर साहू, जिला जुडो संघ के सचिव पी. किरन, और सिंधी महिला मंडल भाटापारा के पदाधिकारी शाकुन सचदेव, सोनी छाबड़िया, संगीता बजाज, शीतल आर्य, जिला जुडो संघ के मुख्य कोच पी. सुरेश राव, अभय केशरवानी, राहुल शर्मा, निराज मंधानी, यशवंत ध्रूव, नेहा वर्मा, युवराज साहू, नेहा साहू, और सीनियर खिलाडी भी उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण