भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- बलौदाबाजार जिले के सर्वाधिक विद्यार्थी संख्या वाले प्रतिष्ठित महाविद्यालय शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के अंतर्गत छात्र छात्राओं के अकादमिक विकास हेतु वाणिज्य परिषद का गठन किया गया था। उपरोक्त वाणिज्य परिषद के द्वारा विद्यार्थियों के हितार्थ शोध प्रविधि पर एक व्याख्यान का आयोजन आज दिनांक 16 मई 2023 को किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ प्रभारी प्राचार्य श्री जितेंद्र यादव के संबोधन से हुआ। आपने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि महाविद्यालय से अर्जित ज्ञान को व्यवहारिक जीवन से संबंधित करने का दैनिक अभ्यास करें।आप इस का ज्ञान का उपयोग करके अपने व्यक्तित्व को मजबूत बना सकते हैं।
तत्पश्चात वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा ने स्वागत उद्बोधन के तहत विद्यार्थियों से अपील की कि अपनी रूचियों को स्वयं पहचाने और इसके आधार पर किसी व्यावसायिक हुनर का विकास करें, जिससे आपकी रोजगार योग्यता बढ़ जाए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रायपुर के विवेकानंद महाविद्यालय से पधारे डॉ. आशीष दुबे ने ” शोध प्रविधि ” विषय पर अपने ज्ञान से विद्यार्थियों को आलोकित किया । आपने कहा कि व्यावहारिक जीवन में आने वाली किसी समस्या का समाधान विकसित करने हेतु सामान्यतः अनुसंधान का उपयोग किया जाता है। आपने अनुसंधान के प्रकार बताएं, साथ ही सामाजिक अनुसंधान की प्रक्रिया के चरण बताते हुए कहा कि शोध का आरंभ समस्या की खोज से होता है । इसके पश्चात समस्या को परिभाषित करना , आंकड़ों का संग्रह, आंकड़ों का विश्लेषण और अंत में रिपोर्ट लेखन का कार्य किया जाता है।
व्याख्यान के अंत में प्रश्न- उत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान विषय विशेषज्ञ से प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर विभाग के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक साथियों में श्री गुप्तेश्वर साहू , कुमारी दीपिका त्रिपाठी, कुमारी इंद्राणी मरकाम सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष कुमार सरवैया ने किया और आभार प्रदर्शन श्री रोहन अग्रवाल ने किया।
इस आयोजन में वाणिज्य परिषद की ओर से शशांक मिश्रा, त्रिजोगीनारायण , मोक्षदा,आरती, काजल सोनी, वंशिका, उमेश मानिकपुरी, मनोज इत्यादि का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त