


भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भाटापारा में कक्षा पहली , कक्षा नवमी एवम ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु लॉटरी का आयोजन रावणभाठा स्थित विद्यालय परिसर में दिनांक 19/05/2023 दिन शुक्रवार को किया जाएगा । विद्यालय के प्राचार्य केशव देवांगन ने बताया कि कक्षा पहली के 50 सीटो के लिए 412 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 169 आवेदन पात्र हुए एवम 243 आवेदन अपात्र हुआ इसी प्रकार कक्षा नवमी के 8 सीटो के लिए 112 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 85 आवेदन पात्र हुए 27 आवेदन अपात्र हुआ एवम कक्षा ग्यारवीं की कॉमर्स , गणित एवम बायोलॉजी की 81 आवेदनों में 75 आवेदन पात्र व 6 आवेदन अपात्र हुए । विद्यालय परिसर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत , सी एम ओ नगर पालिका , विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवम सेजेस प्राचार्य की उपस्थिति में लॉटरी का आयोजन किया जाएगा ।



About Author



छत्तीसगढ आज
भाटापारा नगपा मे कमल खिलेगा विश्वास है..बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा का सघन जनसंपर्क
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन