कलेक्टर के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों,छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन,स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में साईकिल रैली,पौधारोपण एवं सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी छात्र-छात्राएं सहित स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साइकिल रैली का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर कार्यालय जनपद पंचायत,गार्डन चौक, बस स्टैण्ड,अम्बेडकर चौक, स्वामी आत्मानंद स्कूल होते हुए रामसागर तालाब तक किया गया। बच्चों ने भी साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने हाथों में पोस्टर, बैनर अन्य के माध्यम से अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने व वाहन के स्थान पर साइकिल का प्रयोग करने की अपील की। इसके साथ ही प्लास्टिक मुक्त के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आम नागरिकों को कपड़ों से बने थैलों का वितरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर चंदन कुमार, डीएफओ मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन द्वारा कटहल एवं जामुन के पेड़ का रोपण एमडीव्ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल परिसर में किया गया। इसके साथ ही नगर के प्रमुख रामसागर तालाब में सामूहिक श्रमदान कर घाटों एवं प्लास्टिक के कचरों को सफाई कर जागरूकता का संदेश दिया गया। कलेक्टर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने दैनिक जीवनचर्या में पर्यावरण के प्रति प्रेम को आत्मसात करना चाहिए। आज प्लास्टिक के कचरों एवं अन्य विभिन्न स्त्रोत के उपयोग से पृथ्वी का अस्तित्व ही खतरे में आ पड़ा है। यह हम सब के लिए चिंताजनक है। आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ हवा एवं जल मुहैया कराना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के भी आवश्यकता है। डीएफओ मयंक अग्रवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के एवं वर्तमान परिपक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु,जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी,स्थानीय नागरिक गण उपस्थित रहें।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण