November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

कांग्रेस सरकार में विकास व निर्माण कार्य बाधित:शिवरतन शर्मा

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा-नगर के विश्राम गृह के बाजू से दुरभाष आफिस होकर पल्टन होटल वाले के घर से बहुद्देश्यीय हाई स्कूल तक,जीवनमल अस्पताल से डॉ आडिल जी के पुराने घर के चौक तक, शीतला माता मंदिर से कल्याण क्लब तक ,दूरभाष कार्यालय से गोपाल गौशाला तक लाखों की लागत से होने वाले “डामर सड़क नवीनीकरण” कार्य के लिए उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा ने भूमिपूजन किया।
शिवरतन शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल को पूरी तरह से असफल करार दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में विकास व निर्माण के काम बंद हो गए हैं। शहरी क्षेत्रों हो या ग्रामीण क्षेत्रों सभी जगह विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े है,जो भी कार्य हो रहे है वो केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही राशि से करवाये जा रहे है..।
शांति का टापू कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ भुपेश बघेल जी के कार्यकाल में चोरी, डकैती, जुआ, सट्टा, मर्डर ये छत्तीसगढ़ की पहचान बन गया है। 
विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस शासित नगर पालिका पर तंज कसते हुए कहा कि भाटापारा नगर में जनता के हितों के लिए एक भी कार्य नही किये गए है जिनसे जनता को लाभ प्राप्त हो.उनके मूल भूत सुविधा जिनका व्व पालिका प्रशासन को टैक्स देती है वो कार्य तक सही तरीके से क्रियान्वित नहीं हो रहे है.ना सफाई,ना पानी,ना उचित बिजली व्यवस्था, ना ही सड़क,ना नाली,कुछ भी काम नगर में अब तक नही हुए है.. नगर के बड़े बड़े नालों की सफाई व्यस्त तक अब तक नही की गई है जिसका सामना नगर की जनता को बारिश में करना होगा..अभी कुछ दिन पूर्व ही थोड़े से बारिश ने नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी..नगर में खुद को बड़ा नेता कहने वाले कांग्रेस के नेताओं तक ने आज तक इस ओर अपना ध्यान नही दिया क्योंकि उन्हें नगर के नागरिकों की मूल भूत व्यवस्थाओ से मतलब ही नही है उन्हें केवल अपनी राजनीतिक रोटी सेकने से फुर्सत नही है..खैर उन्हें कहे भी क्या उनकी तो प्रदेश तक मे कोई पूछ परख नही है, ये तो क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री के भेट मुलाकात कार्यक्रम में देख ही लिया है..
उक्त अवसर पर राकेश तिवारी जिला महामंत्री, सुनील यदु जिलाध्यक्ष भाजयूमो,राजा कामननीं उपाध्यक्ष शहर मंडल,पवन यादव,दिलीप यादव,अनिल चेलक,अभिषेक दास,सतीश साहू,चिंटू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements