February 5, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

मानस गान आख्यान मे जुड़ा प्रश्नोत्तरी का प्रावधान, लोगो मे दिखा उत्साह शंकाओं का हुआ समाधान

Advertisements
Advertisements
Advertisements


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरयू साहित्य की रचनात्मकता मे जुड़ा एक नया आयाम

Advertisements
Advertisements

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- सरयू साहित्य परिषद द्वारा जहां एक ओर विभिन्न रचनात्मक आयोजनो के माध्यम से समय समय पर समाज के लिए प्रेरणादायी विविध संदेशो का प्रसारण किया जाता है वही प्रतिवर्ष होने वाले रामायण ज्ञान परीक्षा के माध्यम से रामचरित को घर घर तक पहुचाने का अभियान भी जारी है,इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए परिषद द्वारा 16अप्रैल से प्रत्येक रविवार को मानस गान आख्यान का भी शुभारंभ किया गया है,सबके राम सबमे राम की अवधारणा से संचालित हो रहे इस अनुष्ठान मे एक और नयी कड़ी जुड़ती हुई जान पड़ रही है।


चिंतन और जिज्ञासा की जुड़ती कड़ी


मानस गान एवं आख्यान के माध्यम से जहां एक ओर पूजन अर्चन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा के पठन के उपरांत भजन गान एवं मानस आख्यान की कड़ी संपादित होती है,जिसके तहत पं दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं मुकेश शर्मा द्वारा आख्यान प्रस्तुत किया गया,एवं महिला मंडली तथा मानस सत्संग परिवार ग्राम लेवई द्वारा सुमधुर भजन गान की प्रस्तुति दी गयी,साथ ही साथ अन्तराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायक ललित ठाकुर द्वारा भी मनोहारी भजनो की प्रस्तुति दी गयी,वहीं इस दफा आयोजन मे एक नये आयाम का सूत्रपात हुआ,जिसके,तहत परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर जी शर्मा द्वारा उपस्थित जनो से मानस से जुड़े प्रश्न पूछे गये जिसका लोगो द्वारा,उत्साह पूर्वक जवाब दिया गया, जिससे एक प्रकार से वातावरण जिज्ञासा एवं शंकाओ के समाधान के साथ ही धर्म विषयक परिचर्चा के रुप मे निर्मित होता हुआ नजर आया।


चिंतन के विषय हुए प्रदत्त


तात्कालिक जवाब के तहत प्रश्नोत्तरी द्वारा लोगो के उत्साह पूर्ण जवाब से निर्मित हुए वातावरण के बीच परिषद के अध्यक्ष द्वारा मनन शील प्रश्नो की कड़ी भी रखी गयी है,जिसका जवाब चिंतन मनन के उपरांत अगले सप्ताह प्रस्तुत करना है,उन्होने यह भी बताया कि जो स्थानीय जन है उन्हे आयोजन स्थल श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर मे आकर अपना चिंतन प्रस्तुत करना है,लेकिन जो स्थानीय नही है वे संपर्क सूत्र के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत कर सकतें है जिसके तहत गौरीशंकर शर्मा 8770076660कविता शर्मा 9399300165 पं दुर्गा प्रसाद तिवारी 9893392433 मुकेश शर्मा 9827753451 ललित सिंह ठाकुर 9826467810 संपर्क सूत्र निर्धारित किये गये है।


आयोजन मे उत्साह पूर्ण भागीदारी


रविवार को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर मे संध्या चार बजे से शुभारंभ हुए मानस गान एवं आख्यान तथा चिंतन आयोजन मे उत्साह के साथ बड़ी संख्या मे भागीदारी नजर आयी आयोजन मे प्रमुख रुप से यज्ञाचार्य कन्हैयाधर दीवान, दिनेश शर्मा,प्रदीप कुमार शर्मा,कमलाशंकर पाठक,सौरभ दीवान,नेहरु गोस्वामी,मंजु गोस्वामी, ममता शर्मा,ललिता सेन,राम खिलावन वर्मा,विनय गोस्वामी,पुनेश विश्वकर्मा,कामता प्रसाद वर्मा, जया तिवारी,माण्डवी साहू,उषा पाण्डेय,रानी साहू आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements