February 6, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

नगर पालिका CMO अजय बहादुर को हटाने शिवसैनिको ने सौंपा कलेक्टर मंत्री के नाम ज्ञापन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा विश्राम गृह में शिवसेना जिला पदाधिकारियों का बैठक हुआ संपन्न इस दौरान शिवसेना जिला अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद व ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्णा यादव ने विधानसभा में नए पदाधिकारीयों का चयन कर सम्मानित तौर पर प्रभार दिया साथ ही पटपर चौक से उग्र प्रदर्शन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया व कलेक्टर चंदन कुमार के नाम ज्ञापन सौंपा है प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद ने बताया कि भाटापारा नगर में बिगड़ते हालात को देखते हुए पालिका मुख्य अधिकारी अजय लाल बहादुर पालिका का नेतृत्व नहीं कर पा रहे हैं नगर के प्रमुख स्थानों पर लगातार अतिक्रमण बड़ रहा है नालियों की सफाई नहीं हो रही है चौक चौराहों व रोड किनारे कुडा़ कचरा पड़ा रहता है शासन द्वारा जारी किए गए निदान टोल फ्री नंबर 1100 पर कई बार सफाई संबंधित सिकायत दर्ज कराने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही, पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है और ना ही सड़को पर घुम रहे आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है जिसपर त्वरित कार्रवाई करें व नगर पालिका परिषद में एक अनुभवी कुशल नेतृत्व वाले मुख्य अधिकारी की मांग करते हैं। वहीं पोहा मिलों में भुसा में धुल कचरे के मिलावट से मवेशियों पर बुरा असर पड़ रहा है। इसपर कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही नगर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए नामजद ज्ञापन शहर थाना में दिया गया है। वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों में भाटापारा विधानसभा सचिव रामविलास साहू, राजेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष आत्माराम नेताम, केशव साहू बनाए गए। सिमगा ब्लाक अध्यक्ष योगेश्वर वैष्णव, भाटापारा नगर उपाध्यक्ष अरुण सांवरा, हथबंद ग्रामध्यक्ष दिलीप चतुरे, बरतोरी नरेंद्र नेताम को बनाया गया। लगातार निष्क्रिय पदाधिकारियों के नाम नोटिस जारी किया गया। उक्त अवसर पर जिला सचिव इंद्रजीत साहू, उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु, हिरामणी यदु, कसडोल विधानसभा अध्यक्ष डॉ एवन टंडन, नगर सचिव गुलशन सेन आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements