भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा विकासखंड के ग्राम मधुबन में बने रंगमंच निर्माण गौरा-गौरी चौक का लोकार्पण उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा ने किया..
विधायक शिवरतन शर्मा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला शर्मा ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले साढे चार साल से छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ ठगा गया है। जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए झूठे सपने दिखाए गए। आज अंधेरे में धकेल दिया गया है। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के सिर पर 60 हजार करोड़ के कर्ज का बोझ लाद दिया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सरकार से पूछा जाए कि इतना खर्च करके राज्य में क्या विकास किया है। सारे विकास कार्य इन साढ़े चार सालों में थम सा गया है..
विधायक शिवरतन शर्मा ने जनता को उदाहरण देकर समझाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने घर-घर जल पहुंचाने के लिए देश भर में अमृत मिशन योजना की शुरुआत की। यह योजना पहले ही पूरी हो जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक नही हुई। कांग्रेस सरकार आने के बाद इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना को भी इन्होंने भ्रष्टाचार की नियत से रोके रखा है। गरीबों को पक्के घर के अधिकार से वंचित रखा है। जबकि मोदी सरकार हजारों करोड़ की धनराशि यहां के विकास एवं जनसुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए दे रही है।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि साढ़े चार साल में महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं, कर्मचारियों, मजदूरों, प्रदेश का ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जिसको भूपेश बघेल की सरकार ने ठगा नहीं है। इसलिए हताश, निराश हर वर्ग,कांग्रेस को आने वाले नवम्बर माह में सबक जरूर सिखाकर रहेगा..
उक्त कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती दुर्गा पंकज साहू, महेश साहू, पार्वती देवदास, धरम दास लहरिया, पोषण यादव, मुकुत राम ध्रुव, दिलीप यादव, नंदकुमार ध्रुव, मनाराम ध्रुव, गजानन्द ध्रुव, कीर्तन ध्रुव, भागमती ध्रुव, अमरीका ध्रुव, सावित्री ध्रुव, पार्वती ध्रुव, सहित समस्त ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक