भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- कृषि विज्ञान केन्द्र, भाटापारा जिला -बलौदाबाजार-भाटापारा में दिनांक 14.07.2023 को एफ.पी.ओ. (किसान उत्पादक संगठन) सहकारिता के लिए राष्ट्रीय महासम्मेलन 2023 का सीधा प्रसारण का आयोजन किया गया, जो राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता में प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित है। के.वि.के. भाटापारा में इस कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी अधिकारी डा. सागर आनंद पाण्डेय के द्वारा कराया गया और एफ.पी.ओ. (किसान उत्पादक संगठन) के बारे में जानकारी दी की किसानों का यह समूह खुद किसानों के हित में काम करता है। किसान उत्पादन संगठनों से जुड़कर किसान निश्चित होकर कृषि कार्यो के साथ-साथ अपने हितों की रक्षा कर पाते है।
संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. अंगद सिंह राजपुत ने बताया कि एफ.पी.ओ. (किसान उत्पादक संगठन) कृषि परिवर्तन के प्रमुख वाहकों में से एक है। यह किसानो को संसाधन जुटाने और उपज बेचने के लिए सौदेबाजी की शक्ति बढ़ाने में समर्थ बनाता है। साथ ही साथ इस सम्मेलन की उद्देश्य से भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी श्री पी.डी. वर्मा, श्रीमति स्वाति ठाकुर मिर्झा, डा. साक्षी बजाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एफ.पी.ओ.-1 व एफ.पी.ओ.-2 के सदस्य एवं किसानों को मिलाकर कुल 46 लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण