शिवसैनिको ने किया भाटापारा के राजपथ मार्ग पर पौधारोपण का शुभारंभ
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- 14 जुलाई को छत्तीसगढ़ शिवसेना का 39 वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद सहित सैकड़ों शिवसैनिक बलौदाबाजार से बाइक रैली निकाल कर भाटापारा पहुंचे जहां जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु के नेतृत्व में नगर भ्रमण कर त्रिशूल की पुजा करने पस्चात राजपथ मार्ग स्थित डिवाइडर में करीब दो दर्जन पौधारोपण किया। इस दौरान गोवर्धन यदु ने कहा कि भाटापारा नगर के सौंदर्यीकरण हेतु नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक विरेन्द्र वर्मा जी के सहयोग से यह पौधारोपण किया जा रहा है मौसम को देखते हुए यह बहुत ही अच्छी शुरूआत है जो लगातार जारी रहेगा हम भाटापारा नगर को साफ स्वच्छ रखने तन मन धन से लगे हुए हैं प्रसासन से सहयोग की अपेक्षा है, जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य मांग को लेकर शिवसैनिको ने सेवा, समर्पण,का भाव लेकर 40 हजार की संख्या में देश की राजधानी दिल्ली में भारी प्रदर्शन किया। जिसके अथक प्रयासों से छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ। 14 जुलाई यह दिन हम प्रदेश वासियों के लिए गर्व एवं ऐतिहासिक दिन है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष समेत ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्णा यादव, जिला सचिव इंद्रजीत साहू, उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु, कसडोल विधानसभा अध्यक्ष डाॅ एवन टंडन, भाटापारा विधानसभा उपाध्यक्ष केशव साहु, सिमगा ब्लाक अध्यक्ष योगेश्वर वैष्णव , पलारी ब्लाक डॉ. भुपेंद्र बांधे, तिल्दा ब्लाक सचिव गोपी नेताम, नगर अध्यक्ष शैलेश जांगड़े, भाटापारा सचिव गुलशन सेन,अरुण सांवरा, कुमार सांवरा,रामु यादव, दिलीप चतुरे , नरेंद्र नेताम , सोनु, लोकेश, प्रद्युम्न, सुनील, आनंद, राजु, राकेश ओमप्रकाश घृतलहरे आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन