November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

कांग्रेस सरकार पहले शाखा नहर मे पानी छोड़े-शिवरतन शर्मा

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-विधानसभा क्षेत्र में बारिश की कमी के कारण खेती में हो रही पानी की कमी को देखते हुये किसानो के हित मे भाटापारा शाखा नहर में पानी छोड़ने की मांग शिवरतन शर्मा ने की है। सरकार से किसानो की परेशानी को देखते हुये अविलंब शाखा नहर मे जलप्रवाहित करने मांग की है। इस संदर्भ मे उन्होने प्रमुख अभियंता व मुख्य अभियंता सिंचाई से चर्चा कर मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा व विधायक शिवरतन शर्मा ने बताया कि वर्षा की स्थिति को देखते हुये वर्तमान मे किसान परेशान व चिंतित है और कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता सिर्फ बयानबाजी मे मस्त है उन्हे किसानो की कोई चिंता नहीं है इसलिये आज किसान अल्प वर्षा से पूरे वर्ष भर की कमाई को गंवाने के राह पर खडे है लेकिन इस पर कोई निर्णय के बजाय थोथी बयानबाजी जारी है। वर्तमान मे पानी की कमी से ज्यादातर खेत सूखने के कगार पर है शाखा नहर मे अगर पानी छोड़ा जाता है तो हजारो एकड़ खेत का भविष्य संवारा जा सकता है इससे किसानो को फसल बचाने मे परेशान नहीं होना पडेगा। शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को किसानो के हित मे निर्णय लिये जाने की आवश्यकता है आज ज्यादातर किसान पानी को लेकर काफी परेशान है जबकि भाटापारा शाखा नहर की उपलब्धता क्षेत्र मे है और सभी बांधो मे वर्तमान मे सिंचाई लायक पानी देने की व्यवस्था बन चुकी है। सभी बांध आज तक 50 से 65 प्रतिशत तक भर चुके है जिससे शाखा नहर मे किसानो की जिंदगी बचाने व वर्ष भर की मेहनत बचाने शाखा नहर पर पानी छोड़ने की अविलंब कार्यवाही कांग्रेस सरकार द्वारा किया जाना चाहिये जिसकी मांग की जाती है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements