November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना व सर्व समाज ने गौटिया परसराम यदु को दी श्रद्धांजलि

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना व सर्व समाज के द्वारा पुरखा के सुरता कार्यक्रम के तहत आज गौटिया परसराम यदु के पुण्यतिथि 1 अगस्त को भाटापारा सिटी माल के सामने हथनीपारा के शीतला मंदिर मे आयोजित कार्यक्रम मे विनम्र श्रध्दाजंली अर्पित किया गया।
छत्तीसगढ भातृसंघ के संस्थापक उपाध्यक्ष और डा खूबचंद बघेल जी के बाद अध्यक्ष रहे गौटिया परसराम यदु जी का जन्म व कर्मभूमि मर्राकोना गांव सिमगा ब्लाक मे ही स्थित है । परसराम यदु मालगुजार परिवार से थे , और जीवनपर्यंत छत्तीसगढ राज्य निर्माण व छत्तीसगढिया वाद के लिए लडते रहे । पूरे प्रदेश मे दबंगता के साथ छत्तीसगढ की लडाई को आगे बढाते रहे ।
छत्तीसगढ राज्य निर्माण के तीन वर्ष पूर्व 1 अगस्त 1997 को परसराम यदु का निधन हुआ था । छत्तीसगढ राज्य निर्माण का सपना संजोए एक पुरोधा का देवलोक गमन हो गया था । हर वर्ष की भांति छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना पूरे प्रदेश मे व सर्व समाज बलौदाबाजार जिला के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पुरखा परसराम यदु के कार्यो व दबंगई से छत्तीसगढ के शोषण के खिलाफ संघर्ष को याद करके श्रध्दासुमन अर्पित करने यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।
पुरखा के सुरता कार्यक्रम मे छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के जिला-बलौदाबाजार के समस्त पदाधिकारी संयोजक सुरेंद्रयदु अध्यक्ष गोपालवर्मा उपाध्यक्ष सतीष नेताम , सेनानी बहन भाईयो के साथ छविराम वर्मा,जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु , छत्तीसगढ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू , जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बंजारे मंडी सदस्य व कूर्मि समाज के दीपक टिकिया , सतनामी समाज के प्रमुख मोहन गायकवाड साहू समाज के तहसील अध्यक्ष जीतराम साहू , चंदू साहू पत्रकार चन्द्रप्रकाश टोण्डे कमल वर्मा कवि अजय साहू अमृतांशू रणजीत यदु देवा यदु देवप्रसाद वर्मा सतीष यादव आलोक आकाश जितेंद्र वर्मा,सुरेश साहू,संजय साहू,गणपत निषाद,गणेषु निषाद,गीतूराम साहू,जगेसर साहू व सैकड़ो की संख्या में सेनानियों ने कार्यक्रम मे शामिल होकर पुष्पाजंली अर्पित किया।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements